फ्लोरेंस. पुर्तगाली फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस साल यूरोप की टॉप-5 लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस साल 32 गोल किए। बार्सिलोना के लियोनेल मेसी 28 गोल के साथ दूसरे नंबर पर हैं। रोनाल्डो के गोल की मदद से युवेंटस ने इटली की फुटबॉल लीग सीरी ए में फियोरेंटिना को 3-0 से हराया। रोड्रिगो बेनटेनकर ने 31वें, जियार्जियो चेलिनी ने 69वें और रोनाल्डो ने 79वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किए।
-
यह युवेंटस की 14वें मैच में 13वीं जीत है। युवेंटस ने एक मैच ड्रॉ खेला है। टीम लीग टेबल में 40 अंक के साथ टॉप पर है। फियोरेंटिना 18 अंक लेकर 12वें नंबर पर है। रोनाल्डो के युवेंटस की ओर से 14 सीरी ए मैचों में 10 गोल हो गए हैं।
-
वहीं, स्पेनिश लीग ला लिगा में रियाल मैड्रिड ने वेलेंसिया को 2-0 से हराया। मैड्रिड में खेले गए मैच में वेलेंसिया के डेनियल वास ने आठवें मिनट में ओन गोल कर रियाल को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरा गोल लुकास वजक्वेज ने 83वें मिनट में किया।
-
यह सेंटियागो सोलारी के अक्टूबर में मैनेजर बनने के बाद रियाल की 7 मैचों में यह छठी जीत है। ला लिगा लीग में रियाल मैड्रिड 14 मैचों में 23 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। वहीं, स्पेन का क्लबवेलेंसिया 17 अंक के साथ 13वें नंबर पर है।