पानीपत-असंध रोड मार्ग व राजमार्ग-14 का सात करोड़ की लागत से सुधारीकरण होगा। इसके लिए 24 किलोमीटर लंबाई तक सड़क का सुधारीकरण होगा। इसका शिलान्यास प्रदेश के परिवहन आवास एवं जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अपने गोद लिए गांव में पत्थर लगवाकर किया।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसराना विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा सड़कें नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकारों में गांव का इतना विकास नहीं हुआ। जब से उन्होंने गांव को गोद लिया है, तब से गांव में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने असंध रोड के साथ-साथ गांव आसन कलां से लेकर नैप्था क्राॅकर परियोजना तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया। इसके बाद गांव में ग्राम पंचायत कि ओर से बनाए गए जिम का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही गांव में खेल स्टेडियम व ग्रामीणों की अन्य मांगों को भी जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ दिलबाग मेहरा ने बताया कि असंध रोड दोनों अोर से 30-30 फीट चौड़ा होगा। इसके साथ ही नाले का निर्माण कार्य भी होगा। इसका कार्य अब जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर विभाग के एक्सईएन प्रदीप अत्री, एसडीओ दिलबाग मेहरा, सरपंच राजेश सैनी, बलवान सैनी, सेठापाल नौहरा, विनोद नौहरा, आजाद सैनी, रोहताश सैनी, जोगेन्द्र कुमार, जेई अरुण कुमार आदि मौजूद रहे। गांव आसन कलां में सड़क के उद्घाटन के समय हल्का ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, सरपंच कृष्ण कुमार, सतीश कुमार शर्मा, बलकार सिंह, कर्मबीर, सेवा राम, शीशपाल आदि मौजूद रहे।
परियोजना का शिलान्यास करते मंत्री कृष्ण लाल पंवार व विधायक ढांडा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today