नई दिल्ली. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान के मामले में फिर साफ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत एकसाथ नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक मुस्लिम देश बन चुका है। अगर उसे भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाने हैं तो धर्मनिरपेक्ष बनना होगा। उन्होंने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश हैऔर अगर उनकी (पाक)इच्छा हमारे जैसा बनने की है तो उन्हें संभावना तलाशनी चाहिए।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर भारत के साथ दोस्ती पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ एक ही मसला है वो है कश्मीर। लोग चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन हम वहीं अटके हैं। इमरान ने कहा था कि मैं फिर से कहना चाहता हूं कि भारत दोस्ती के लिए एक कदम बढ़ाए, हम दो बढ़ाएंगे।
सकारात्मक दिशा में कदम उठाए पाक
आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान कह रहा है कि भारत एक कदम आगे बढ़े, हम दो बढ़ाएंगे। इसमें एक अंतर्विरोध है। उनकी तरफ से एक कदम सकारात्मक दिशा में होना चाहिए, इसका असर भी धरातल पर दिखना चाहिए। इसके बाद ही बातचीत आगे बढ़ सकती है।हमारे देश की रणनीति साफ है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today