नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कोयला घोटाले में पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता समेत 6 आरोपियों को दोषी ठहराया। सभी पर पश्चिम बंगाल में कोयला ब्लॉक के आवंटनों में अनिमितताओं के आरोप थे। एचसी गुप्ता केंद्र की यूपीए सरकार में दो साल तक सचिव रहे। वे 2008 में रिटायर हो चुके हैं।
गुप्ता पर आरोप थे कि उन्होंने स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन रहते हुए कम से कम 40 कोयला खदानों के आवंटन को मंजूरी दी। वे आवंटन से जुड़ी गड़बड़ियों में मुख्य आरोपी हैं। उनपर नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप है। उनके खिलाफ घोटाले से जुड़े 8 से अधिक मामले दर्ज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today