बीजिंग. तस्वीर चीन के 80 लाख जनसंख्या वाले नानजिंग शहर की है। इसे देश के फाइनेंशियल और कॉमर्शियल केंद्र के तौर पर जाना जाता है। इसी सप्ताह से यहां का मौसम बदल गया है। इस कारण इतनी धुंध छा गई है कि 50 मीटर की दूरी का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। नानजिंग में अचानक धुंध बढ़ने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस कारण कई यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। सुरक्षा के मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। वहीं, धुंध के चलते स्थानीय लोग नानजिंग शहर को ‘वंडरलैंड’ भी कह रहे हैं। इस तस्वीर को ड्रोन की मदद से 1300 फीट की ऊंचाई से लिया गया है।
ऊंची इमारतों के लिए जाना जाता हैनानजिंग
नानजिंग शहर ऊंची इमारतों के लिए जाना जाता है। शहर में सबसे छोटी बिल्डिंग जिनलिंग होटल (364 फीट ) और सबसे ऊंची 66 मंजिला इमारत जिफेंग टावर (1476 फीट) है। धुंध बढ़ने से ये इमारतें भी ढंक गई हैं।
धुंध अगले सप्ताह तक कम हो सकती है
नानजिंग शहर चीन के सबसे तेजी से बढ़ रहे शहरों में से एक है। यहां प्रतिदिन ऊंची इमारतें बन रही हैं। इससे धुंध बढ़ रही है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले सप्ताह तक शहर का धुंधला मौसम कम होने की उम्मीद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today