जालंधर।कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के होम टाउन अमृतसर और उनकी मंगेतर गिन्नी चतरथ के गुरुनानक नगर, जालंधर स्थित घर पर शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।
गिन्नी के घर पर 2 दिसंबर को पाठ के मद्देनजर लाइटें और टेंट लगाए जाने लगे हैं। 8 दिसंबर को गिन्नी के घर कॉकटेल फंक्शन होगा। शादी के बाद अमृतसर में कपिल के फ्रेंड्स के लिए कव्वाली नाइट का आयोजन भी किया गया है।
इस कार्यक्रम में उस्ताद फतेह अली खान के शागिर्द शामिल होंगे। 14 दिसंबर को रेडिसन ब्लू में रिसेप्शन होगी। बाकी के फंक्शन घर में ही होंगे। कपिल की वेडिंग ड्रेस जयपुर के हिम्मत सिंह डिजाइन करेंगे। इसमें गोल्डन कलर का ज्यादा इस्तेमाल है। कपिल के भाई की ड्रेस भी जयपुर से तैयार होगी। परिवार के सदस्यों की ड्रेस डिजाइनर अर्पिता तैयार कर रही हैं। गिन्नी की ड्रेसेस दिल्ली के डिजाइनर तैयार कर रहे हैं।
लवली से तैयार करवाए स्वीट्स बॉक्स और कार्ड
रिश्तेदारों और दोस्तों को बांटे जाने वाले मिठाई के डिब्बे व कार्ड लवली स्वीट्स से तैयार करवाए गए हैं। इनमें खासतौर पर कैरेमल बर्फी, मैसूर पाक, रोस्टेड नट्स, चिक पीस लड्डू तैयार शामिल हैं। इसके साथ और भी कई तरह की मिठाइयां का ऑर्डर है। रोस्टेड नट्स में खासतौर पर अरेबियन मसालों से अमेरिकन नट्स को रोस्ट किया गया है। ऑलमंड बर्फी भी तैयार करवाई गई है। मेहमानों के खानपान का खास ख्याल रखा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today