भुवनेश्वर. पुरुष हॉकी विश्व कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम का अगला मुकाबला दो दिसंबर को बेल्जियम से होना है। इस मैच में भारत की रणनीति के बारे में कप्तान मनप्रीत सिंह ने उनकी टीम की कोशिश होगी कि बेल्जियम को कम से कम मौके दें। उन्होंने कहा, ‘हमें अपने खेल में कुछ सुधार करना होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में, हमें गोल करने के कुछ मौके मिले, लेकिन हम उन्हें भुना नहीं पाए।’
बेल्जियम के खिलाफ छोटी सी भी गलती भारी पड़ेगी : भारतीय कप्तान
मनप्रीत ने कहा, हम मिले मौकों को गोल में बदलने पर काम करेंगे। नहीं तो, दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम के खिलाफ ये गलतियां भारी पड़ेंगी। हमारी कोशिश होगी कि हम अगले मैच में बेल्जियम को कम से कम मौके दें। हमारा फोकस मैच के दौरान मिले मौकों को गोल में बदलने पर होगा।
कोच हरेंद्र सिंह को टीम का अच्छा प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद
भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में पेनल्टी कॉर्नर के गोल में बदलने और फील्ड गोल के कारण भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही। हम आगे आने वाले मैचों में भी अपना यह अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today