पानीपत.तहसील कैंप पटेल नगर में स्थित भाई लालो जी गुरुद्वारा में रविवार को शादी समारोह में आया एक 14 वर्षीय किशोर 4 लाख रुपए कैश और गहनों से भरा बैग चोरी करके ले गया। वह करीब 4 घंटे से बैग लिए दुल्हन के ताऊ का पीछा कर रहा था। पहले बारात घर में रहा, फिर पीछा करते हुए गुरुद्वारा में आ गया।
जैसे ही ताऊ दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए गए तभी आरोपी बैग उठाकर फरार हो गया। गुरुद्वारा के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बैग लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। बाद में परिजनों ने शादी के फोटो और वीडियो देखा तो उसमें भी आरोपी नजर आ रहा है।आरोपी किशोर के साथ अौर भी शातिर शामिल थे। उसका एक साथी गुरुद्वारा के बाहर खड़ा था। उसका भी फुटेज सामने आया है। ताऊ ने तहसील कैंप चौकी में शिकायत देकर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। परिजनों ने पुलिस को आरोपी के फोटो भी दिए हैं।
दुल्हन को देने थे रुपए और ये गहने
न्यू रमेश नगर में रहने वाले जोगिंद्र सिंह पुत्र प्रश्न सिंह ने बताया कि रविवार को उनकी भतीजी सुखजीत कौर की शादी के फेरे पटेल नगर में भाई लालो जी गुरुद्वारा में हुए। दूल्हा मुंबई में रहता है। बैग में 4 लाख 1100 रुपए और दो तोले की चेन व एक तोले की एक अंगूठी रखी थी। शादी के बाद यह सब उन्होंने भतीजी को देने थे। शादी के दौरान गुरुद्वारा में बैग रखकर वह दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने गए और थोड़ी देर बाद लौटकर आए तो बैग गायब था। इससे शादी में हड़कंप मंच गया।
परिजनों के बीच घूमता रहा आरोपी
दुल्हन के भाई हरप्रीत ने बताया कि शाहबाद के बराड़ा से बारात पानीपत टोल प्लाजा के पास रॉयल पैलेस में आई। करीब 9:30 बजे आरोपी वहां पर मौजूद था। फिर वहां से सब गुरुद्वारे में आ गए तो यहां भी आरोपी उनके साथ आ गया। आरोपी कोट-पेंट पहनकर आया था और परिजनों के बीच ही घूमता रहा, ताकि किसी को शक न हो। गुरुद्वारे में सभी पगड़ी बांधे हुए थे, लेकिन वह सिर पर रुमाल बांधे हुए था। वह फोटो में जोगेंद्र सिंह के बगल में ही बैठा दिखाई दे रहा है। जैसे ही 1 बजे से 1 : 15 बजे के बीच जोगेंद्र आशीर्वाद देने गए तभी आरोपी बैग उठाकर फरार हो गया।
फोटो के आधार पर तलाश कर रहे हैं
तहसील कैंप चौकी इंचार्ज विनीत ने कहा-जोगेंद्र की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। फोटो में संदिग्ध आरोपी दिखाई दे रहा है, उसी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today