कुरुक्षेत्र. यहां धीरपुर स्टेशन के पास मंगलवार तड़के कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई। हादसे से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और 5 यात्री घायल हो गए। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। ट्रेन कालका से दिल्ली की ओर जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 4 बजे कालका एक्सप्रेस जैसे ही कुरुक्षेत्र के धीरपुर स्टेशन के पास पहुंची तो कुछ यात्रियों को एसएलआर बोगी में धुआं उठता नजर आया। अलसुबह की घटना होने के कारण अधिकतर यात्री सो रहे थे। यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले की आग तेज हो गई। बोगी में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। इस दौरान 3 महिलाएं और दो पुरुष घायल हो गए।
आग लगी बोगी को ट्रेन से किया अलग
इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन रुकवाई गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रेलवे कर्मियों ने तुरंत आग लगी बोगी को ट्रेन से अलग किया। हादसे में बोगी पूरी तरह जल गई।
सुबह 4 से 7 बजे तक बंद रहा रेलवे ट्रैक
अम्बाला रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर बीएस गिल ने बताया कि हादसे के बाद सुबह 4 से 7 बजे तक रेलवे ट्रैक को बंद रहा। इसके बाद दिल्ली-पंजाब अप और डाउन दोनों तरफ से रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालना शुरू हुआ। हादसे की वजह से एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। वहीं, जली हुई बोगी को अलग करके कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को भी रवाना कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today