पठानकोट. पठानकोट कैंट स्टेशन पर रविवार को जम्मू से जयपुर जा रही पूजा एक्सप्रेस ट्रेन रूकवा कर बोगी नंबर-7 से 6 कश्मीरी युवकों को पंजाब और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से हिरासत में लेकर रात भर पूछताछ की गई। पंजाब पुलिस ने तीनों युवकों को पूछताछ के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया गया। लिए गए लेने के मामले में 6 युवकों से पूछताछ के बाद सोमवार को छोड़ दिया गया।
पूछताछ में सामने आया कि एक युवक रिटायर्ड आर्मी अफसर का बेटा है। दूसरा युवक जयपुर में एक यूनिवर्सिटी में पढ़ता है और तीसरा युवक उनका रिश्तेदार है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीनों युवकों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया है।
22 युवकों को छोड़ा, वे बोले, कश्मीरी होने के कारण तंग किया :
ट्रेन से उतारे गए अन्य 22 कश्मीरी युवकों से पूछताछ के बाद देर रात छोड़ दिया गया। लेकिन ट्रेन से पठानकोट कैंट स्टेशन पर उतारे कश्मीरी युवक जिला पुलवामा (अवंतीपोरा) के राहुल रशीद, शायद ओबेस अहमद और रफीक अहमद डार ने कहा कि उन्हें बिना वजह परेशान किया गया। उल्टा उनकी ट्रेन भी छूट गई और उन्हें सबेरे तक बिठाए रखा गया। वह तो जेएंडके से अखरोट लाकर जयपुर, दिल्ली में बेचते हैं और कई युवक वहां पर पढ़ाई करते हैं। उन्हें पूरी रात पठानकोट कैंट स्टेशन पर ठंड में रखा गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today