गैजेट डेस्क. सैमसंग ने न्यूयॉर्क में हुई डेवलपर कॉन्फ्रेंस में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किया था और अब एक और कोरियाई कंपनी फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Lets Go Digital की रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी ने 21 नवंबर को यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में तीन ब्रांड नाम- ‘फ्लेक्स’, ‘फोल्डी’ और ‘डुप्लेक्स’ का रजिस्ट्रेशन कराया है।
अगले साल हो सकता है पेश : एलजी ने जिन नामों का रजिस्ट्रेशन कराया है, उससे पता चलता है कि कंपनी भी अब फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। अगले साल एलजी का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस 2019) होने वाला है और इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी अपना फोल्डेबल फोन पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
स्मार्टफोन की कैटेगरी में कराया है रजिस्ट्रेशन : रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी ने अपने तीनों नामों का रजिस्ट्रेशन ‘क्लास 9’ कैटेगरी में कराया है, जिसमें स्मार्टफोन शामिल होते हैं। इससे इस बात की पूरी संभावना बनती है कि कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन पर ही काम कर रही है। क्योंकि अगर कंपनी फोल्डेबल डिस्प्ले पर काम करती तो उसे ‘डिस्प्ले फॉर स्मार्टफोन’ की कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन कराना होता।
फ्लेक्स के नाम से पहले भी फोन ला चुकी है एलजी : ये पहली बार नहीं है जब एलजी फ्लेक्स नाम से फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 2014 में भी एलजी ने अपना पहला कर्व्ड स्क्रीन के साथ LG G Flex फोन लॉन्च किया था और इसके अगले ही साल इसका अपग्रेडेड वर्जन LG G2 Flex लॉन्च किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today