Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

इंजीनियरों ने बनाई ‘रोबोटिक आर्म’, तीसरे हाथ की तरह होगा इस्तेमाल, आपको खाना भी खिलाएगी

0
107

गैजेट डेस्क. इंजीनियरों ने एक ऐसी ‘रोबोटिक आर्म’ बनाई है, जो लोगों को खाना खिलाने में मदद करेगी। इस रोबोटिक आर्म को वैज्ञानिकों ने ‘आर्म-ए-डाइन’ नाम दिया है। इंजीनियरों के मुताबिक, इसको किसी भी व्यक्ति के सीने पर लगाया जा सकता है। यहखाना भीखिला सकती है। फिलहाल ये सिर्फ प्रोटोटाइप है और इसे लोगों को खाना खिलाने के लिए ही डिजाइन किया गया है। इस रोबोटिक आर्म को ऑस्ट्रेलिया की आरएमआईटी यूनिवर्सिटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन की एक्सर्सन गेम लैब में बनाया गया है।

इसे बनाने वाले इंजीनियरों ने बताया कि यहरोबोटिक आर्म लोगों के खाना खाने के एक्सपीरियंस को बदल देगी और लोग इसका इस्तेमाल तीसरे हाथ की तरह कर सकते हैं। ये रोबोटिक आर्म एक बार में दो लोगों को खाना खिला सकती है।

चेहरे के एक्सप्रेशन को पहचान सकती है

रोबोटिक आर्म लोगों के चेहरे के एक्सप्रेशन को पहचानकर ही उन्हें खाना खिलाती है। जैसे अगर किसी व्यक्ति ने इसे पहना है और वो खुश है तो ये रोबोटिक आर्म उसे खाना खिलाएगी। लेकिन अगर व्यक्ति नाराज या गुस्सा है तो उसे खाना नहीं खिलाएगी। वैज्ञानिकों ने बताया कि चेहरे के एक्सप्रेशन के आधार पर ही रोबोटिक आर्मइसे पहनने वाले को और पार्टनर को खाना खिलाती है।ये रोबोटिक आर्म सिर्फ ऊपर और नीचे की तरफ ही मूव कर सकती है। यानी अगर आपने इस रोबोटिक आर्म को पहना है तो आपको अपना मुंह इसके सामने ले जाना होगा। सुरक्षा कारणों की वजह से यह 10 सेंटीमीटर पहले खाना छोड़ देती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

chest mounter robotic arm feeds people