सुल्तानपुर लोधी.शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पाकिस्तान में करतारपुर साहिब में गुरु नानक देव जी के आखिरी स्थान के दर्शनों के लिए काॅरिडोर तैयार करने की पुरानी मांग पूरी करने के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद किया है।
गुरु जी के 549वें प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को यहां गुरुद्वारा बेर साहिब में एसजीपीसी द्वारा आयोजित समागम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि केंद्रीय कैबिनेट ने अकाली दल की मांग को स्वीकार कर लिया है। करतारपुर काॅरिडोर का नींव पत्थर 26 नवंबर को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू द्वारा रखा जाएगा।
राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने कहा कि आज के हिंसा-भरे माहौल में गुरु साहिब की शांति तथा भाईचारे की शिक्षाएं बहुत ही महत्व रखती हैं।केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें उन्होंने कहा कि गुरु साहिब के 550 वें प्रकाशोत्सव के जश्न पूरी दुनिया में बड़ी शान से मनाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस समागम में बाबा बलबीर सिंह बुड्ढा दल, संत बाबा हरपाल सिंह झौलावाल, बाबा हरनाम सिंह धुम्मा तथा बाबा गज्जण सिंह बाबा बकाला वाले (तरना दल) आदि उच्च कोटि के संतों को सम्मानित किया गया। समागम में बलविंदर सिंह भूंदड़, निर्मल सिंह काहलों, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बीबी जगीर कौर, जत्थेदार तोता सिंह, गुलजार सिंह रणीके, बीबी उपिंदरजीत कौर, डाॅ. दलजीत सिंह चीमा, किरनबीर सिंह कंग, बलदेव सिंह मान तथा दरबारा सिंह गुरु भी हाजिर थे।
गुरुद्वारा डांग मार और ज्ञान गोदड़ी सिखों के हवाले किए जाएं :
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपने संदेश में यह अपील की कि सिखों से बिछोड़े गए सभी गुरुद्वारों जैसे डांग मार गुरुद्वारा तथा ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा आदि को सेवा संभाल के लिए सिखों को सौंपा जाए। एसजीपीसी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि गुरु साहिब के 550वें प्रकाशोत्सव के जश्नों को मनाने के लिए एसजीपीसी को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today