गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने गुरुवार को अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो लॉन्च किया था। इसके साथ ही इसको दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसके 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। इस फोन की सबसे बड़ी खास बात इसका कैमरा है और आज हम आपको इसके एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहली बार किसी चीनी कंपनी ने भारतीय यूजर्स को दिए हैं।
कैमरे में क्या है खास?
- इसके फ्रंट में 20+2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और रियर पर 12+5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा ऐप में एआई सीन डिटेक्शन मोड दिया गया है, जो सीन के हिसाब से ही कैमरा फीचर्स को ऑप्टिमाइज कर सकता है।
- एआई सीन डिटेक्शन मोड में 32 तरह की अलग-अलग कैटेगरीज दी गई हैं, जिनमें से 5 इंडिया-पैसिफिक यानी खास भारतीय यूजर्स के लिए हैं। इसमें गाय, मंदिर, स्टैच्यू, ज्वैलरी और मोटरसाइकल शामिल हैं।
- इसका मतलब जैसे ही आप रेडमी नोट 6 प्रो का कैमरा खोलेंगे और आसपास या बैकग्राउंड में गाय, मंदिर, स्टैच्यू, मोटरसाइकल या ज्वैलरी दिखाई देगी, तो एआई सीन डिटेक्शन मोड ऑटोमैटिकली कैमरा को ऑप्टिमाइज कर देगा और फोटो क्लिक करेगा।
क्या होता है एआई सीन डिटेक्शन मोड : एआई सीन डिटेक्शन मोड आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में आता है। इसकी मदद से कैमरा ऐप आसपान या बैकग्राउंड के सीन को डिटेक्ट करता है और उस हिसाब से ब्राइटनेस, सैचुरेशन, कॉन्ट्रास्ट, आईएसओ और अपर्चर को ऑप्टिमाइज कर देता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today