गैजेट डेस्क. एपल ने सितंबर में हुए एक इवेंट में इस साल के तीन नए फोन- iPhone XS, XS Max और XR लॉन्च किए थे जिसके बाद कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone X का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। लेकिन वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि नए मॉडल्स की बिक्री ज्यादा नहीं हो पाने की वजह से एपल फिर से iPhone X का प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
महंगे होने की वजह से बिक्री घटी : एपल के इस साल लॉन्च हुए iPhone XS और XS Max की कीमतें काफी ज्यादा हैं और यही वजह है कि इनकी बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई। जबकि इस साल के सस्ते मॉडल iPhone XR की बिक्री भी उतनी नहीं हो पाई है।
प्रोडक्शन के लिए सैमसंग की होगी जरूरत : रिपोर्ट के मुताबिक, एपल के कुछ सप्लायर ने iPhone X का प्रोडक्शन दोबारा शुरू कर दिया है। इस फोन का प्रोडक्शन शुरू करने के लिए एपल को सैमसंग की जरूरत होगी क्योंकि सैमसंग ही एपल को OLED डिस्प्ले मुहैया कराती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today