नई दिल्ली. भारत की सोनिया चहल वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। 21 साल की सोनिया पहली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उतरी हैं। उन्होंने पहली ही बार में फाइनल में जगह बना ली। सोनिया ने 57 किग्रा वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में में नॉर्थ कोरिया की सोन वा जो को 5-0 से हराया। उन्होंने करियर में दूसरी बार नॉर्थ कोरियाई बॉक्सर को शिकस्त दी। सोन वा जो एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता हैं।
सोनिया के सामने अब जर्मनी की बॉक्सर की चुनौती
सोनिया ने 30-27, 30-27, 30-27, 29-28, 30-27 से सेमीफाइनल मैच जीता। अब फाइनल में उनका सामना जर्मनी की ओरनेला गेब्रियल वेहनर से शनिवार को होगा। आज ही पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मैरीकॉम भी 48 किग्रा के गोल्ड मेडल मुकाबले में उतरेंगी। उनका सामना यूक्रेन की हेना ओकहोटा से होगा। इस बीच, सिमरनजीत 64 किग्रा के सेमीफाइनल में हार गईं। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
तीसरे राउंड में अटैक करने की रणनीति बनाई : सोनिया
सोनिया ने कहा, ‘एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता को हराकर फाइनल में पहुंचने से मैं बहुत खुश हूं। मुझे खुद इस जीत का विश्वास नहीं हो रहा है। मेरे लिए यह मुश्किल फाइट थी क्योंकि मेरी विरोधी काफी मजबूत थी। मैं सेमीफाइनल में दूसरे राउंड तक बराबर थी। तीसरे राउंड के पहले कोच ने कहा कि अटैकिंग खेलूं। इससे गेम मेरे हाथ में आ जाएगा। मैंने वही किया। अब मैं फाइनल के लिए से तैयार हूं।’
अब आगे की प्रतियोगिताओं की तैयारी करेंगी सिमरनजीत
वहीं, सेमीफाइनल में हारने के बाद सिमरनजीत ने कहा, ‘मैंने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच पाई। सेमीफाइनल के पहले राउंड में बेहतर नहीं कर पाई। लेकिन दूसरा राउंड बराबर रहा। तीसरे राउंड के बाद लग रहा था कि फैसला किसी भी पक्ष में जा सकता है। मैं फैसले से संतुष्ट हूं। अब आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करूंगी।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today