जालंधर।26 साल की राधा कपूरथला चौक के पास से संदिग्ध हालात में चार दिन से गायब है। भाई का कहना है कि जब वह बहन से फोन पर बात कर रहा था कि अचानक बहन की चीख सुनाई दी और फिर फोन स्विच ऑफ हो गया। 10 दिसंबर को राधा की मैरिज है। थाना-2 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
कॉल डिटेल से मिलेगा सुराग
एसएचओ मनमोहन सिंह का कहना है कि राधा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। उसका लापता होने के बाद से ही फोन बंद आ रहा है। फैमिली ने किसी पर शक नहीं जाहिर किया है और न ही किसी किडनैपर की कॉल आई है। पुलिस ने उसकी पर्सनल लाइफ पर जांच शुरू की है।
परिवार को अनहोनी का डर
पिता राम राज मौर्य ने बताया कि राधा तीन साल से कटड़ा स्थित अस्पताल में नर्सिंग की जॉब करती थी। वहां से रिजाइन देकर 4 नवंबर को यहां आ गई थी। वह श्रीमन अस्पताल में भी काम कर चुकी है। भाई और पिता कहते हैं कि डर है कि कहीं बेटी के साथ कुछ गलत न हो गया हो।
एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट लेना था
भाई अमूल ने बताया कि बहन राधा ने इतवार को कहा था कि श्रीमन अस्पताल में एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट लेने जाना है। वह बहन को कपूरथला चौक छोड़ गया था। वहां से उसने सहेलियों के साथ ऑटो में जाना था। उसकी बहन से अंतिम बात शाम 4:00 बजे हुई। जब फोन करके बहन से पूछा – फ्री कब हो रही हो तो उसने कहा -जब फ्री होंगी तो फोन कर दूंगी। भाई बोला अभी बात चल रही थी कि राधा की चीख सुनाई दी। वह डर गया, जिसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। तब से राधा का फोन स्विच ऑफ ही है। अमूल ने कहा कि पहले तो अपने स्तर पर तलाश करते रहे, मगर कोई पता न लगा तो दूसरे दिन पुलिस में शिकायत दी। भाई ने कहा कि -राधा की 10 दिसंबर को दिल्ली में जॉब करते राजेश से शादी है। दोनों की एक साल पहले रिंग सेरेमनी हुई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today