चंडीगढ़.एयर इंडिया ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यूरोप जाने वाले लोगों के लिए रास्ता खोला है। एयर इंडिया की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) मीनाक्षी मलिक ने बुधवार को हाईकोर्ट में यह जवाब दिया। कहा कि चंडीगढ़ से यूरोप जाने वालों के लिए जनवरी से सुबह दिल्ली के लिए जल्दी फ्लाइट शुरू की जाएगी।
सुबह 7 बजे दिल्ली से चलकर फ्लाइट 8 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी और वापस सुबह 8:45 पर दिल्ली लौट जाएगी। पैसेंजर एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन, पेरिस, फ्रेंकफर्ट, बर्मिंघम, स्टाकहोम, रोम, मिलान, वियाना, मेड्रिड जाने वाले शेयर पार्टनर एयरलाइंस का लाभ ले सकेंगे। दोपहर की फ्लाइट्स का लाभ लेते हुए चंडीगढ़ से लोग यूरोप के 25 देशों के लिए दिल्ली से फ्लाइट पकड़ सकेंगे।
इससे दिल्ली-चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच एयर इंडिया की हफ्ते में 14 फ्लाइट्स हो जाएंगी। मौजूदा समय में 7 फ्लाइट्स हैं। चीफ जस्टिस ने जवाब पर संतोष जताते हुए सभी स्टेक होल्डर्स से रिस्पाॅन्स मांगते हुए 4 दिसंबर के लिए सुनवाई तय की है।
इमिग्रेशन-बैगेज का चेक इन भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हो जाएगा :मीनाक्षी मलिक ने जवाब में कहा कि एयर इंडिया ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हब एंड स्पोक फ्लाइटस के लिए होम एंड सिविल एविएशन मिनिस्टरी को लेटर लिखा है। इन फ्लाइट्स की मंजूरी मिलने के बाद चंडीगढ़ से ही इमिग्रेशन संबंधी सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा।
इससे यहां के लोग वाया दिल्ली इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से कनेक्ट हो जाएंगे। पैसेंजर का कस्टम, इमिग्रेशन और बैगेज का चेक इन भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हो जाएगा। दिल्ली में पैसेंजर को बस फ्लाइट ही बदलनी होगी, सामान संबंधित जहाज में पहुंचाया दिया जाएगा। इससे 2 से तीन घंटे पैसेंजर के बच जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today