Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

नौ लक्खा लहंगा, 20 लाख का मंगलसूत्र, करीब 3 करोड़ की रिंग, 4 करोड़ की बोट, ये लिस्ट बड़ी लंबी है

0
332

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजशी और शाही शादी किसे कहते हैं इसका अंदाजा हाल ही में पति-पत्नी बने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को देखकर लगाया जा सकता है। दोनों ने अपनी शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी। कपड़ों से लेकर रस्मों-रिवाजों और मेहमानों के स्वागत से लेकर रिजॉर्ट बुकिंग तक, के लिए पैसा पानी की तरह बहा दिया। इतना ही नहीं अपनी इस रॉयल शादी में मेहमानों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए की बोट तक खरीद ली थी। दीपिका ने शादी में करोड़ों रुपए की ज्वैलरी और लहंगा पहना…

– खबरों की मानें तो दीपिका ने शादी में 20 लाख रुपए का डिजाइनर मंगलसूत्र पहना था। इसके अलावा दीपिका ने मंहगे नेकलेस भी पहने थे। बताया जा रहा है कि पूरे गहनों की कीमत 1 करोड़ रुपए है। इसके अलावा दीपिका ने सगाई में जो डायमंड रिंग पहनी थी उसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए तक है। वहीं, रणवीर 200 ग्राम की एक सुपर एक्सपेनसिव चेन पहनी थी।

सोने के तारों वाली चुनरी
सिंधी रीति-रिवाज से हुई शादी में दीपिका ने लहंगे से साथ जो लाल रंग की चुनरी ओढ़ी थी, उसमें सोने के तारों से वर्क किया हुआ था। वहीं, दीपिका द्वारा पहने गए डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे की कीमत करीब 9 लाख रुपए है।

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के दौरान रणवीर – दीपिका के अलावा मेहमान लेक कोमो में ब्लेविओ गांव के एक लग्जरी रिजॉर्ट में ठहरे थे। यहां के एक कमरे की एवरेज कॉस्ट 400 यूरो यानी करीब 33, 000 रुपए प्रतिदिन है। चूंकि दीपिका और रणवीर ने सभी 75 कमरे बुक किए थे। इसलिए उन्होंने हर दिन 24,75,000 रुपए रिजॉर्ट पर खर्च किए थे। हफ्तेभर के लिए उन्होंने करीब 1 करोड़ 73 लाख 25 हजार रुपए खर्च किए।

4 करोड़ की बोट ली
न्यूली मैरिड कपल दीपिका और रणवीर ने इटली में एक रॉयल विंटेज बोट ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने इस रॉयल विंटेज बोट के लिए 4 करोड़ रुपए खर्च किए। इसमें ही बराती शादी में शामिल होने आए थे।

खर्चे और भी है
दीपवीर की शादी में हुए खर्च की जो बात की गई है, ये वो खर्चे जो सामने आए है। इसके अलावा शादी में आने-जाने का खर्च, दो रीति-रिवाजों से हुई शादी का खर्च, भव्य सजावट, खानपान सहित और भी ऐसे कई आयोजन रहे हैं, जिनपर दोनों ने जो खर्चा किया उसका तो कोई हिसाब ही नहीं है।

पार्टी अभी बाकी है
हफ्तेभर चली वेडिंग सेरेमनी में तो दीपवीर ने पानी की तरह पैसा बहा दिया। लेकिन ये फंक्शन्स तो सिर्फ फैमिली और रिलेटिव्स के लिए थे। अभी तो ग्रैंड रिसेप्शन बाकी है।
खबरों की मानें तो न्यूली 21 नवंबर को शादी का रिसेप्शन फैमिली और रिलेटिव्स के लिए ऑर्गेनाइज करेगा। इसके बाद दूसरा रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में होगा। ये रिसेप्शन मीडिया वालों के है। वहीं, 1 दिसंबर को होने वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, दीपवीर की शादी, Deepika Padukone Ranveer Singh Royal Wedding