गैजेट डेस्क. राची के रंजीत श्रीवास्तवकीबनाई रोबोट ‘रश्मि’ टेलीविजन शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के अगले लेवल के लिए सिलेक्ट की गई है। रश्मि दुनिया की पहली ऐसी रोबोट है जो भोजपुरी बोल सकती है। इसके अलावा हिंदी में भी बोलती है और सभी फीलिंग्स को भी समझ सकती है। किसी भी तरह के सवालों के जवाब भी देती है। शो में रश्मि ने सभी को अपने तरीके से हैलो किया। जब करण जौहर ने पूछा कि किस एक्टर के साथ आप मूवी करना चाहेंगी तो जवाब था रजनीकांत।
रोबोट फिल्म देखकर आया आइडिया
- रश्मि को बनाने वाले रंजीत ने कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि 2 साल पहले जब रोबोट फिल्म आई थी तब उनके बेटे ने कहा की पापा ये बन सकता है क्या। मेरा जवाब था नहीं ये सब नहीं बन सकता। फिर मैंने ही सोचा कोशिश करने में क्या है।
- उन्होंने बताया कि इसमें जितनी भी टेक्नोलॉजी यूज़ किए गए हैं सब खुद से किया हुआ है। इसे बनाने में पूरे 2 साल लगे। रात के समय का इस्तेमाल कर पूरे कॉन्सेंट्रेशन के साथ इसे बनाया। लोगों को नमस्ते, हेलो और बाय करने के अलावा रश्मि में हर तरह की भावना है।
नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड से हैं रंजीत : रंजीत की स्कूली शिक्षा रामगढ़ गुरुनानक स्कूल से हुई है। आगे उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया और एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया है। रंजीत बिल्कुल नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड से हैं। उन्हें 1 साल का समय लग गया समझने में कि कैसे-कैसे पार्ट्स की जरूरत होगी। सब कुछ इक्कठा करते हुए इन्हें और 1 साल का समय लग गया। रश्मि 2 साल 5 महीने की हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today