गैजेट डेस्क. टेक दिग्गज एपल ने हाल ही में हॉलीवुड एंटरटेनमेंट कंपनी ए-24 से करार किया है। यह कंपनी एपल के लिए ओरिजिनल कंटेंट (फिल्में व सीरीज) बनाएगी। एपल इसके जरिए स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स और अमेजन को चुनौती देने की तैयारी कर रही है। एपल जल्द ही स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च करने वाली है।
दरअसल एपल ने हॉलीवुड की ओर रुख पिछले साल ही कर लिया था। जब कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एडी क्यू ने सेलेब्रिटी एक्जीक्यूटिव जेमी एर्लिच और सोनी पिक्चसर्स के वेन एम्बर्ग को अपनी टीम में जोड़ा था।
अगले साल शुरू हो जाएगी सर्विस, इसके लिए 7200 करोड़ का बजट
- एपल के इस बिजनेस प्लान से जुड़े सूत्र ने बताया कि कंपनी के लिए खासतौर पर जो कंटेंट तैयार हो रहा है, वह 2019 में एपल डिवाइस पर मिलना शुरू हो जाएगा। ए24 चर्चित कंपनी है और इसने मूनलाइट,एमी, लेडीबर्ड और रूम जैसी कई ऑस्कर विजेता फिल्में रिलीज की हैं।
- एपल ने ओरिजिनल कंटेंट तैयार करवाने के लिए करीब 7,200 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। हालांकि डील के सारी शर्तों को खुलासा नहीं किया गया है। पर यह सुनिश्चित है कि यह डील आने वाले कई वर्षों के लिए साइन की गई है।
- हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि ओप्रा विन्फ्रे भी इसके लिए ओरिजिनल प्रोग्राम तैयार करेंगी ताकि दुनियाभर में फैले दर्शकों के साथ जुड़ने में आसानी हो। इसके अलावा एपल ने जेनिफर एनिसन और रीज विदरस्पून के साथ मॉर्निंग शो के दो सीजन के लिए ड्रामा सीरीज तैयार करने की बात भी कही है। इसके अलावा युवा दर्शकों और बच्चों को भी आकर्षित करने के लिए विभिन्न कंटेंट पर काम चल रहा है।
- साइंस और फिक्शन पसंद करने वालों के लिए स्टीवन स्पीलबर्ग कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके तहत 80 के दशक में चर्चित रहीं काव्य श्रृंखला ‘अमेजिंग स्टोरीज’ को फिर से बनवाया जा रहा है।
अमेजन और नेटफ्लिक्स को मिलेगी चुनौती
- एपल की इस डील की खबर ऐसे समय सामने आई है जब नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो दुनियाभर के दर्शकों को अपनी ओर लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ओरिजिनल कंटेंट बनवा रहे हैं। इसके अलावा एचबीओ भी अगले साल अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
- वहीं डिज्नी ने भी 20सेंचुरी फॉक्स से करीब 71.3 अरब डॉलर के असेट खरीदने के लिए डील फाइनल की है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका फायदा दर्शकों को ही मिलेगा। उनके पास कई सारे विकल्प मौजूद रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today