नागदा.मतदान के लिए उत्साह का एक उदाहरण नागदा के पाड़ल्या रोड निवासी दीपिका सोनी है। दीपिका ने अपने होने वाले पति के सामने शर्त रखी है कि 28 नवंबर को मतदान के लिए वे उन्हें मायके आने की अनुमति देंगे, तभी विवाह करेंगी। दीपिका की शर्त पति और ससुराल वालों ने मानी, तब जाकर दीपिका के घर विवाह कार्यक्रम शुरू हो सके। रविवार को माता पूजन हुआ। दीपिका सोमवार परिणय सूत्र में बंध जाएंगी।
20 साल की दीपिका का विवाह राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंधार तहसील के गांव देवगढ़ के नीतेश से तय हुआ है। विधानसभा चुनाव के लिए यह पहला मतदान होगा। ऐसे में दीपिका की इच्छा मतदान करने की है।
माता-पिता से मिली प्रेरणा
दीपिका बताती हैं कि मतदान की प्रेरणा उन्हें पिता ओमप्रकाश सोनी और माता शारदा सोनी से मिली। उन्होंने बताया, ” मैं बचपन अपने माता-पिता को मतदान की जिम्मेदारी निभाते देख रही हूं। इसीलिए18 की उम्र होते ही वोटर आईडी कार्ड बनवा लिया था।”
अगले चुनाव से राजस्थानी वोटर कहलाएगी दीपिका
मध्यप्रदेश में दीपिका आखिरी बार मतदान करेगी। उसके बाद अगले चुनाव से वह राजस्थानी वोटर बन जाएगी। दीपिका कहती हैं कि इसलिए यह मतदान मेरे लिए और जरूरी हो जाता है। मैं भी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today