अमृतसर.निरंकारी भवन में हुए हमले के चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर अदलीवाल रोड की तरफ भागे थे। जिसके बाद पुलिस की टीमें अदलीवाल व आस-पास के इलाकों में छानबीन करने में जुट गईं।जिसमें अदलीवाल गांव की मुख्य सड़क पर घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित करियाना की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा मिला।
सीआईए की टीम ने करीब एक घंटा तक बार-बार कैमरे की रिकाॅर्डिंग चेक की, लेकिन उसमें कालीपल्सर पर सवार हमलावर दिखाई नहीं दिए। वहीं निरंकारी भवन की तरफ से आते वक्त इससे पहले पीछे भी दो लिंक रोड पड़ती हैं, जिसमें दाईं तरफ बल सचंदर, मीराकोट, बुआनंगली को सड़क जाती है और बाईं तरफ वाली झंजोटी, कुक्कड़ांवाला, लोपोके-चौगावां और अजनाला को भी निकल जाती है।
पुलिस की टीम ने इन सभी इलाकों में जाकर भी लोगों से पूछताछ करने के अलावा कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल के टायरों के निशान खोजने की कोशिश भी की। हमलावरों के लिए सतसंग भवन एक सॉफ्ट टारगेट था, क्योंकि वहां पर दूर-दूर तक न तो कई पुलिस का नाका दिखाई दिया और न ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today