Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

275 किमी की रफ्तार से दर्शक दीर्घा में घुसी कार, 17 साल की ड्राइवर की रीढ़ की हड्डी टूटी

0
124

मकाऊ. फॉर्मूला थ्री मकाऊ ग्रैंड प्रिक्स के दौरान वैन एमर्सफोर्ट रेसिंग टीम की 17 साल की ड्राइवर सोफिया फ्लोर्श दुर्घटना का शिकार हो गईं। उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। अस्पताल ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी हालत स्थिर है। वे खतरे से बाहर हैं।

सोफिया ने भी ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक, जब यह दुर्घटना हुई उस समय सोफिया की कार की रफ्तार करीब 275 किलोमीटर प्रति घंटा की रही होगी। 16वें नंबर से रेस की शुरुआत करने वाली सोफिया एक मोड़ के दौरान स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो बैठीं और उनकी कार डिवाइडर लाइन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना के बाद कार हवा में लहराते हुई ट्रैक से बाहर दर्शक दीर्घा में जा गिरी।वहां मार्शल्स और फोटोग्राफर खड़े थे। इस दुर्घटना में सोफिया के अलावा जापान के चालक शो त्सुबोई, एक मार्शल और दो फोटोग्राफर भी घायल हो गए हैं।

सोफिया ने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया

सोफिया ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं सब को यह बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं, लेकिन मैं कल सुबह मेरी सर्जरी होगी।’ उन्होंने अपनी अच्छी तरह से देखभाल करने के लिए एफआईए, हवाग टीम, मर्सडीज एएमजीएफ-1 को धन्यवाद दिया है। जर्मनी की सोफिया ने लिखा, ‘संदेशों के जरिए मेरा हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद। जल्द ही आपको ताजा जानकारी मिलेगी।’

ब्रिटिश ड्राइवर डैन ने जीती रेस

इस रेस को रेडबुल जूनियर टीम के ड्राइवर 19 साल के ब्रिटेन के डैन टिकटुम ने जीता। मकाऊ ग्रैंड प्रिक्स के आयोजकों ने बताया है कि इस दुर्घटना में जो भी चोटिल हुए थे, अस्पताल ले जाने के दौरान वे सभी होश में थे। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मार्शल के जबड़े में चोट आई है। वहीं एक फोटोग्राफर को पेटदर्द हो रहा था।

अब तक तीन लोगों की हो चुकी है मौत

मकाऊ ग्रैंड प्रिक्स सर्किट के पिछले सत्रों में रेस के दौरान कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले साल मकाऊ ग्रैंड प्रिक्स फीचर मोटरसाइकिल रेस के दौरान ब्रिटिश राइडर डेनियल हेगार्टी की मौत हो गई थी। 2012 में पुर्तगाल के लुईस करेरिया और हॉन्गकॉन्ग के फिलिप याऊ की भी मौत हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सोफिया ने भी ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी।
सोफिया की कार दुर्घटना के बाद दर्शक दीर्घा में गिरी।
दुर्घटना के बाद सोफिया को अस्पताल ले जाते बचावकर्मी।