पलवल। इंडियन नेशनल लोकदल से अजय चौटाला को निष्कासित कर दिए जाने के बाद अब इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि ये इस्तीफे सिर्फ जुबानी तरीके से दिए जा रहे हैं। किसी भी इनेलो सदस्य ने लिखित में इस्तीफा नहीं दिया है। गुरुवार को पलवल में पूर्व मंत्री सहित दर्जनों नेताओं ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की।
पलवल इनेलो के पूर्व जिलाध्यक्ष तुहीराम भारद्वाज की अध्यक्षता में पूर्व मंत्री जगदीश नायर, इनेलो के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र चांदहट, शुगर मील के डायरेक्टर भुपेंद्र सिंह, जीतू दिघोट, सुरेंद्र सौरोत, पूर्व डायरेक्टर सुखराम डागर, इनसो के जिलाध्यक्ष नागेश तेवतिया, भूदेव शर्मा, बालकराम दहिया, महावीर डागर, प्रवीण डूडी व महेंद्र रावत सहित अन्य इनेलो नेताओं ने इनेलो छोड़कर अजय चौटाला के साथ खड़े होने की घोषणा की।
इसी तरह बुधवार को इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी का संविधान लिखने वाले कृष्ण चंद बांगड़ ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह कदम अजय चौटाला के निष्कासन के बाद उठाया। उनका कहना था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है, जो कतई नहीं होना चाहिए था। इस फैसले से पार्टी वेंटिलेटर पर चली गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today