पालमपुर. हिमाचल केस्वास्थ्य मंत्री ने मोरला से बिंद्रावन तक बस में खड़े होकरयात्रा की। दरअसल, बस में सीट खाली नहीं थी। ऐसे में उन्होंनेकरीब 3 किमी. तक की यात्रा की।साधारण बस में अपने साथ यात्रा कर रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की इस पहल की लोगों ने खूब सराहना की। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने लंबे अर्से बाद बस यात्रा करने के अनुभव को काफी आनंदमय बताया और कहा कि बस में यात्रा के साथ-साथ लोगों से मुलाकात का अच्छा अनुभव रहा।
जानकारी के अनुसार विपिन परमार ने मोरला में सरेड़ से पालमपुर एचआरटीसी की नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। उसके बाद उन्होंने इसी बस में मोरला से वृंदावन में यात्रियों के संग यात्रा की। उनके साथ भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
1100 किलोमीटर सड़कों को पक्का किया जा रहा: एचआरटीसी बस में सफर करते हुए विपिन परमार। इस दौरान उन्होंने बस में बैठी सवारियों से भी बात की और समस्याएं पूछीं। परमार ने कहा कि प्रदेश की 1100 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने तथा किलोमीटर सड़कों में जल निकासी का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में प्रदेश में सड़कों, पुलों इत्यादि के निर्माण पर 4082 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। वर्तमान वर्ष के लिए 600 किमी. सड़कों और 35 पुलों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और इस दिशा में कार्य जारी है।
बस्तियों को सड़कों से जोड़ने पर खर्च होंगे 50 करोड़: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत मैंझा में मुख्यमंत्री सड़क योजना में बनने वाली सिद्धपुर सरकारी से घडरोल वया मोहरला सड़क का भूमि पूजन किया। 1 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण से मोरला, गदियाड़ा, भरेड़, फाटा और घडोरल इत्यादि गांवों के लोगों को लाभ होगा और इस सड़क के निर्माण पर 38 लाख रुपये खर्च होंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत गावों तथा बस्तियों को सड़क से जोड़ने के लिए 50 करोड़ रुपए खर्चे जा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today