गैजेट डेस्क. भारतीयों को लुभाने के लिए कई सारी वेबसाइट का हिंदी वर्जन भी उतारा जाता है। इसी कड़ी में अब पॉपुलर सोशल साइट इंस्टाग्राम भी अपना हिंदी वर्जन जल्द ही लॉन्च कर सकता है। ट्विटर पर हॉन्गकॉन्ग की एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट और ऐप रिसर्चर जैन मंचुन वॉन्ग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इंस्टाग्राम के हिंदी वर्जन का स्क्रीनशॉट लीक किया है।
Instagram is working on supporting Hindi as part of their growth efforts
इंस्टाग्राम भारतीय बाजार में विस्तार के लिए हिंदी का समर्थन करने पर काम कर रहा है। pic.twitter.com/ufMcDxNJS6
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) November 8, 2018
सबकुछ हिंदी में ही दिखाएगा इंस्टाग्राम
- वॉन्ग के शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को देखा जाए तो इसमें देवनागिरी लिपि का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कमेंट सेक्शन, सेटिंग और आईजीटीवी भी हिंदी में ही लिखा हुआ है।
- इसके अलावा आईजीटीवी सेक्शन में भी ‘फॉर यू’, ‘फॉलोइंग’ ‘पॉपुलर’ और ‘हिस्ट्री’ टैब भी हिंदी में ही लिखा हुआ है।
भारत में इंस्टाग्राम के 7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स : डेटा रिसर्च प्लेटफॉर्म स्टेटिस्टा के मुताबिक, अक्टूबर 2018 तक दुनियाभर में इंस्टाग्राम के सबसे ज्यादा यूजर्स अमेरिका में हैं जहां 12.10 करोड़ लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। जबकि दूसरे नंबर पर 7.10 करोड़ यूजर्स के साथ भारत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today