गैजेट डेस्क. व्हाट्सऐप पर फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने के लिए अब एक नया फीचर आने जा रहा है। WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप एक नए फीचर ‘फॉरवर्ड प्रीव्यू’ की बीटा टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के जरिए सेंडर के पास किसी भी मैसेज, फोटो, वीडियो या किसी कंटेंट को दो से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करने पर एक नया ऑप्शन मिलेगा। इससे पहले भी व्हाट्सऐप ने फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने के लिए ‘फॉरवर्डेड लेबल’ और ‘फॉरवर्ड लिमिट’ का नया फीचर जोड़ा था।
ऐसे काम करेगा ‘फॉरवर्ड प्रीव्यू’ फीचर :
- WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक, फॉरवर्ड प्रीव्यू के फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.325 में देखा गया है। इस फीचर के जरिए किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले सेंडर को एक पॉप-अप मिलेगा।
- इस पॉप-अप में यूजर्स के पास ‘कंफर्म’ या ‘कैंसिल’ करने का ऑप्शन होगा। कंफर्म करते ही मैसेज फॉरवर्ड हो जाएगा, जबकि कैंसिल करने पर मैसेज फॉरवर्ड नहीं होगा। हालांकि, ये पॉप-अप तभी दिखेगा जब मैसेज को दो से ज्यादा चैट में फॉरवर्ड किया जाएगा।
WhatsApp beta for Android 2.18.325: when you forward a message or media to two or more chats, WhatsApp will show you a preview before forwarding the item, so you can confirm or cancel the operation.
[AVAILABLE IN FUTURE]
[AVAILABLE IN FUTURE]
[AVAILABLE IN FUTURE] pic.twitter.com/KgdKer2CdJ— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 5, 2018
फेक न्यूज रोकने के लिए व्हाट्सऐप ला चुका है दो फीचर :
- फॉरवर्डेड लेबल : फेक न्यूज रोकने के लिए कंपनी ने फॉरवर्डेड मैसेज ‘फॉरवर्डेड लेबल’ लगाया था। इससे यूजर्स को पता चल जाता है कि कौन सा मैसेज फॉरवर्ड किया गया है और कौन सा मैसेज सेंडर ने लिखा है।
- फॉरवर्ड लिमिट : इसके अलावा व्हाट्सऐप ने एक मैसेज को फॉरवर्ड करने की भी लिमिट तय कर दी है जिसके बाद एक बार में सिर्फ 5 लोगों या 5 ग्रुप में ही किसी मैसेज को फॉरवर्ड किया जा सकता है। इसका मतलब अगर 50 लोगों को मैसेज फॉरवर्ड करना है तो 5-5 करके 10 बार में कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today