नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने जाने रहे विधानसभा चुनावोंके एग्जिट पोल पररोकलगा दी है। यह प्रतिबंध12 नवंबर को सुबह 7 बजे से 7 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक प्रभावीरहेगा। इस दौरान प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर एग्जिट पोल संबंधी कोई भी खबर प्रसारित नहीं की जा सकेगी। छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर, मध्यप्रदेश-मिजोरम में 28 नवंबर औरराजस्थान-तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।
चुनाव आयोग ने यह प्रतिबंधरिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट 1951 के तहत लगाया है। इसके मुताबिक, वोटिंग शुरू होने से लेकर मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद तक एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकता।
चुनाव आयोग का प्रस्ताव लंबित
चुनाव आयोग ने प्रस्ताव दिया था कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नामांकन की तारीख से लेकर अंतिम चरण के मतदान तक इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में ओपिनियन पोल से संबंधित कोई खबर नहीं दिखाई जानी चाहिए। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today