चंडीगढ़.‘’हक कैसे ने देने नहीं तैनुं थालियां दे विच पाके, जे आजादी चौनी है तां आ मैदाने आ”। इसी आह्वान के साथ चलता रहा पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल (पीयूसीएससी) और स्टूडेंट्स फॉर सोसायटी(एसएफएस) का प्रोटेस्ट। स्टूडेंट्स गर्ल्स हॉस्टलों को 24 घंटे खोलने की मांग कर रहे हैं।
12 दिन से हॉस्टल नंबर 3 और 4 के बाहर उनका धरना चल रहा है। इसे काउंसिल प्रेसिडेंट कनुप्रिया लीड कर रही हैं। छुट्टियों की वजह से इन दिनों ना तो कैंपस में ज्यादा स्टूडेंट्स हैं और ना ही अधिकारी आ रहे हैं लेकिन धरने पर स्टूडेंट्स बैठे हुए हैं।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी स्टूडेंट्स को रात 9:00 बजे के बाद भी हॉस्टलों से बाहर जाने की इजाजत दे दी है लेकिन स्टूडेंट्स रात 11:00 बजे के बाद वह सिर्फ रजिस्टर में एंट्री कर बाहर जाना चाहते हैं। जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन इसके लिए एप्लीकेशन देने की शर्त रख रहा है। हॉस्टलों में लाइब्रेरी परफॉर्मा भरने के बाद अनिश्चित समय तक के लिए गर्ल्स स्टूडेंट्स को बाहर रहने की इजाजत पहले से ही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today