करनाल. शिव कॉलोनी में दीपावली के दिन एक बड़ा हादसा हो गया।यहां मार्केट से खुला बारूद (पोटैशियम) लाकर 5 बच्चे मकान की छत पर कूट रहे थे। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और पांचों बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए।1 बच्चेकी अंगुलियां कटकर अलग हो गईंहैं।वहीं एक का पैर बुरी तरह जख्मी है। बच्चोंकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है। अन्य तीन का इलाज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
-
बच्चे एक लोहे की रॉड में खुला बारूद (पोटैशियम) रखकर बजाते हैं। पांचों बच्चे बाजार से खुला बारूद (पोटैशियम) खरीदकर लाए थे। वे इसे लोहे के मामदस्ते में कूट रहे थे,तभी अचानक से जोरदार धमाका हो गया। पांचोंबच्चे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बुरी तरह जख्मी हो गए।
-
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके की फ्रिक्वेंसी अधिक थी, उन्होंने आज से पहले कभी इस तरह का धमाका नहीं सुना। इस वजह से 1बच्चेके हाथों की अंगुलियां कटकर आसपास की छतों पर जा गिरी। वहीं एक की आंखें तक बाहर आ गई है और एक का पैर जख्मी है।सभी को पहले कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।
-
जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है। घटनास्थल पर चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कॉलोनीवासियों में खुले में बारूद बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ खासा रोष है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।