मुंबई.एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (एआईएटीएसएल) के करीब 400 कर्मचारियों ने यहां बुधवार देर रात हड़ताल कर दी।इससे इस एयरलाइंस की 10 से ज्यादाउड़ानों में देरी हुई है। चेक इन काउंटर्स बंद होने से यहां यात्रियों की लंबी लाइन लगीहै। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हड़ताली कर्मचारी दिवाली का बोनस नहीं मिलने से खफा हैं। एआईएटीएसएल के कर्मचारी एयर इंडिया के साथ ठेके पर काम करते हैं।
विमान में सामान चढ़ाने, विमान में साफ-सफाई करने और कार्गो की जिम्मेदारी ग्राउंड स्टाफ के पास ही रहती है। ऐसे में कर्मचारियों की इस हड़ताल से इन सभी सेवाओं पर असर पड़ा है।
यात्रियों ने ट्विटर पर साझा की समस्या
यात्रियों ने इस हालत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यह बेहद शर्मनाक स्थिति है।
@MoCA_GoI @airindiain @narendramodi it’s shameful for the government to run AirIndia anymore. Passengers stranded in Mumbai airport due to strike!!!!! Strike in Airline services…that too sudden! Serious threat!!!
— Sumanto Dey (@dey_sumanto) November 8, 2018
@sureshpprabhu Air India flash strike at Mumbai t2. Waitinf since 2 hours for checkin no ground st https://t.co/DpZBiV7b6P
— Ami Shah (@ami7912) November 7, 2018
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
एयर इंडिया इस समस्या पर कहा, ‘‘मुंबई एयरपोर्ट पर एआईएटीएसएल कर्मचारियों के अचानक हड़ताल पर जाने से समस्या सामने आई हैं। कई उड़ानों में भी देरी हुई है। हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं और समस्या दूर करने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहे हैं।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today