गैजेट डेस्क. व्हाट्सऐप ने पिछले हफ्ते ही ‘स्टीकर’ का नया फीचर आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रिलीज किया है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप को अपडेट करना होगा। ये फीचर ठीक वैसे ही काम करता है, जिस तरह से फेसबुक मैसेंजर में काम करता है। इसी बीच व्हाट्सऐप पर ही एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘भारतीय समाज दो हिस्सों में बंट गया है। पहले हिस्से में वो हैं जिन्हें व्हाट्सऐप स्टीकर का इस्तेमाल करना आता है और दूसरे वो जिन्हें इस फीचर को इस्तेमाल करना नहीं आता।’
ये लिखा है वायरल मैसेज में :
भारत का समाज इस समय दो हिस्सों में बंट चुका है…☹️*
*एक वो लोग जिनको Whatsapp पर Sticker भेजना आते है*
*और*
*दूसरे वो लोग जिनको नही आते है….😁*
🤣🤣🤣🤣😜😜
दिवाली पर ऐसे भेजें व्हाट्सऐप स्टीकर : अगर आप समाज के दूसरे हिस्से में आते हैं यानी कि आपको व्हाट्सऐप स्टीकर का इस्तेमाल करना नहीं आता तो हम आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
- व्हाट्सऐप पर स्टीकर भेजने के लिए सबसे पहले ऐप को अपडेट कर लें।
- इसके बाद चैट खोलें। अगर आप आईओएस यूजर हैं तो टेक्स्ट फील्ड में ही ‘स्टीकर आइकन’ दिखाई देगा लेकिन अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो ये फीचर ‘इमोजी आइकन’ में दिखेगा।
- इसके बाद स्टीकर आइकन पर टैप करें। इसमें कुछ स्टीकर्स पहले से ही प्री-लोडेड हैं। लेकिन अगर आप और भी स्टीकर लेना चाहते हैं ‘+’ साइन पर टैप कर ‘स्टीकर पैक’ को डाउनलोड कर लें।
- इन स्टीकर पैक को डाउनलोड करने के लिए ‘पैक’ पर टैप करें। इसके बाद इन स्टीकर को आप किसी भी ग्रुप या चैट में भेज सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today