एंटरटेनमेंट डेस्क. हिना खान ने 'कसौटी जिंदगी के' के आइकॉनिक कैरेक्टर 'कोमोलिका' से छोटे पर्दे पर वापसी की है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' बनकर टीवी पर राज करने वाली हिना स्टाइलिश वैम्प के किरदार में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने शो, स्टाइलिश लुक और दूसरे प्रोजेक्ट के बारे में DainikBhaskar.com से बातचीत की। कोमोलिका के रोल को लेकर उन्होंने कहा- जब इस कैरेक्टर के लिए मुझे ऑफर मिला था तो मैं हैरान रह गई थी। काफी नर्वस भी थी लेकिन एकता ने मुझमें विश्वास दिखाया। एकता की बात पर यकीन नहीं हुआ था…
– हिना ने बातचीत के दौरान बताया- 'एकता कपूर की तरफ से पहला कॉल आया तो हैरान रह गई, लेकिन क्या है ना एकता के सामने आवाज नहीं निकाल पाई। मैं इस बात पर यकीन करने के लिए एकता से और एक बार मिली। मेरा पहला सवाल यही था कि मुझे कोमोलिका के रोल के लिए क्यों चुना। उन्होंने कहा कि मुझमें वैम्प का किरदार निभाने का पोटेंशियल हैं'।
– 'अब तक लोग मुझमें अच्छी बहू, अच्छी बेटी के रोल में देख चुके हैं, तो अच्छी वैम्प क्यों नहीं? मैं दुविधा में थी लेकिन अब अहसास होता है कि मेरा ये बेस्ट डिसीजन था'।
'बिग बॉस' ने मेरी इमेज को नहीं बदला
'मैंने एकता से पूछा कि बिग बॉस में बनी मेरी निगेटिव इमेज को देखकर मुझे पॉजिटिव की जगह निगेटिव ऑफर किया गया है। हिना ने कहा- मुझे नहीं लगता कि आप रियलिटी शो में जैसे दिखते हैं वो मैटर करता है। यह शो एडिटेड था और हां मैंने गलतियां की थीं। इसका मतलब ये नहीं है कि इससे मेरा करियर प्रभावित होगा। एकता ने मुझ पर काफी विश्वास दिखाया है। एक तरफ निगेटिव रोल कर रही हूं दूसरी तरफ पोजिटिव रोल करूंगी। यह बड़ा रिस्क है'।
मैं नर्वस थी
'हां, जब मैंने प्रोमो शूट किया मैं नर्वस थी, लेकिन जब इसके लिए मेरी तारीफ हुई तो मैं रिलेक्स हो गई। ये पुराने दिनों की याद दिलाने वाला था क्योंकि 'ये रिश्ता में'.. अक्षरा की एंट्री भी ऐसे ही हुई थी। इतिहास खुद को दोहराता है'।
सीनियर एक्टर होने का दवाब होता है
'लोग मुझसे बहुत उम्मीद रखते हैं, जिसकी वजह से मैं नर्वस हो जाती हूं। मेरा विश्वास कीजिए मैंने अपना बेस्ट दिया है बाकी सब किस्मत पर निर्भर है। जज किए जाने के लिए तैयार हूं। मैं इस बात से इंकार नहीं करती कि सीनियर एक्टर होने का प्रेशर होता है। आस-पास होने वाले लोगों की आपसे उम्मीदें हैं। कोमोलिका के किरदार को लेकर जो प्रचार किया जा रहा है वह अकल्पनीय है। किसी भी किरदार को इस तरह प्रमोट नहीं किया गया'।
फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए की है मेहनत
'बिग बॉस के बाद मैंने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए काम करना शुरू कर दिया था, जिसने कोमोलिका के रोल के लिए काफी मदद की। कोमोलिका जिस तरह के लटके-झटके का यूज करती है, उसके लिए आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना जरूरी'।
कोमोलिका बचपन में मेरा फेवरेट थी
'जब मैं छोटी थी, 'कसौटी'… देखा करती थी। विश्वास कीजिए मुझे प्रेरणा या दूसरे किरदारों की जगह कोमोलिका का कैरेक्टर पसंद था। वे मेरी फेवरेट थी। किसे पता था कि किस्मत मुझे इतना बड़ा सरप्राइज देने वाली है कि मैं अपना फेवरेट कैरेक्टर निभा रही हूं'।
एरिका और पार्थ के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं
'मैं एरिका और पार्थ से दो बार ही मिली हूं इसलिए मेरी उनसे ज्यादा बातचीत नहीं हुई है, लेकिन मुझे विश्वास है कि हमारे बीच अच्छी ट्यूनिंग रहेगी क्योंकि हमको रोज मिलना है। इस शो के पहले मैं उनसे नहीं मिली। जितना पता चला है उसके अनुसार वे लोग शानदार काम कर रहे हैं। उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं'।
एकता के दूसरे प्रोजेक्ट में पॉजिटिव रोल करूंगी
'हां, मैंने एकता कपूर का एक और प्रोजेक्ट साइन किया है। कह सकती हूं कि यह बड़ा शो है। मैं पॉजिटिव किरदार निभा रही हूं। एकता कलाकार के पोटेंशियल को यूज करना बखूबी जानती हैं। उन्होंने मुझे वैम्प और लीड दोनों रोल के लिए साइन किया है। मैंने फिल्म साइन की है लेकिन यह प्रारंभिक स्तर पर है। अभी तक शूटिंग शुरू नहीं की है'।
शादी का कोई प्लान नहीं
2-3 साल तक शादी का कोई प्लान नहीं है। अभी मैं करियर पर ध्यान देना चाहती हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today