Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

बस के डेढ़ मीटर आगे से ओवरटेक, पंक्चर होने से गिरे बाइक सवार पर चढ़ा टायर, मौत

0
100

पटियाला.बस स्टैंड फ्लाईआेवर के पास पीआरटीसी बस काे ओवरटेक कर रही बाइक का टायर पंचर हो गया। बेकाबू बाइक सवार गिर गया और बस का टायर उसके ऊपर से निकल गया। हादसे में जोगिंदर नगर निवासी रणजीत सिंह की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना लाहौरी गेट पुलिस ने लाश कब्जे में ली।

परिवार के बयान दर्ज कर बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया। हादसा मंगलवार सुबह 9:30 बजे हुआ। रणजीत सिंह अपनी पत्नी काे राजिंदरा अस्पताल में ड्यूटी पर छोड़ने गया था। उसकी पत्नी वहां पर बतौर नर्स तैनात है। वहां से लौटते समय वह खुद राजपुरा बैंक में ड्यूटी पर जा रहा था।

पुलिस को ताया के बेटे परमिंदर सिंह ने बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दी। थाना लाहौरी गेट एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि लाश को कब्जे में लेने के बाद बस को थाने में बंद कर दिया है। बाइक पंचर होने की बात भी सामने आ रही है।

वाहन के टायर खस्ता हैं तो भूलकर भी आेवरटेक न करें:

ट्रेफिक इंचार्ज करनैल सिंह का कहना है कि बाइक सवार समेत कोई भी वाहन चालक आेवरटेक करते समय इस बात को ध्यान में रखें कि उसके वाहन के टायरों की कंडीशन क्या है। अगर टायर खस्ता हैं तो भूलकर भी आेवरटेक न करें। क्योंकि वाहन की स्पीड बढ़ने से उसके टायर गर्म होने की बजह से फट सकते हैं या नरम होने से कील या तीखा पत्थर उसकी ट्यूब को पंक्चर कर सकता है।

दूसरा अगर ओवरटेक कर रहे हों तो उस वाहन आैर रोड के डिवाडर से कम से कम 6 से 7 फीट दूसरी बनाकर निकलें। ऐसा इसलिए ताकि अगर कभी अचानक ऐसा हादसा हो भी जाए तो आप सड़क पर दूसरे वाहन की चपेट में न आ सकें। उन्होंने कहा कि अकसर लोग शहर में आैर भीड़ वाले स्थानों पर भी आेवरटेक करते देखे गए हैं। ऐसा कतई न करें। ऐसे स्थानों पर आेवरटेक करते समय अगर आगे अतिक्रमण हो या अन्य वाहन आ जाए तो बचने की उम्मीद कम हो जाती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

राजिंदरा में पत्नी को छोड़ अॉफिस जा रहा था बाइक सवार