सोलन.सोलन के कोठो में 50 हजार रुपए की फिरौती के लिए 12 साल के बच्चे नागेश का मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अपहरण कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में आरोपी नेपाली युवक विपिन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव भी जंगल से बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार नागेश के पिता भगत रात ने बताया कि वह छठी क्लास में पढ़ता था और सुबह अपने बड़े भाई के साथ कोठो में स्कूल जा रहा था। इसी दौरान अचानक नागेश लापता हो गया। दोपहर में उनके पास फिरौती के लिए फोन आया और पैसे कहां लेकर जाने हैं, यह भी बताया। भगत रात ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
पुलिस ने सभी बॉर्डर सील कर दिए और मोबाइल लोकेशन ट्रेस पर लगा दी। भगत रात पैसे लेकर गए तो पुलिस उनकी लोकेशन के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई और उसे चिल्ड्रन पार्क सोलन से पकड़ लिया। एसपी मधुसूदन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नागेश को फिरौती के लिए फोन करने से पहले ही मारकर जंगल में दबा दिया था।
नागेश के पिता फिरौती देने के लिए तैयार थे, उसके बावजूद हत्या क्यों कर दी। क्या कोई पुरानी रंजिश थी या किसी के कहने पर कत्ल किया है? इन सवालों का पूछताछ में खुलासा होगा। आरोपी शिमला का रहने वाला है और मंगलवार को ही सोलन आया था। वहीं भगत राम का परिवार भी मूल रूप से शिमला के कुपवी का रहने वाला है। सोलन के शामती में वह हार्डवेयर की दुकान पर काम करता है।
एक से ज्यादा हो सकते हैं आरोपी:
एसपी मधुसूदन ने बताया कि इस मामले में एक से ज्यादा लोग भी शामिल हो सकते हैं। आरोपी विपिन से पूछताछ की जा रही है जिसमें अहम खुलासे हो सकते हैं। यह भी पता लगाया जाएगा कि अगर उसने पैसे के लिए अपहरण किया था तो बच्चे की हत्या क्यों कि जबकि पिता पैसे देने काे तैयार था। क्या उसे डर था कि बच्चा उसे पहचान चुका है या मामले में काेई और भी शामिल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today