मनोज जोशी/ विनीत राणाच, मोहाली.गांव कुब्बाहेड़ी में कुलार फार्म हाउस में हमले के मामले में पुलिस ने एफआईआर में गांव की 75 साल की सरपंच सहित 18 लोगों के नाम दिए हैं। इसे गांववालों ने साजिश करार दिया है। गांववालों का कहना है कि अपनी शिकायत में एसएचओ जगदीप सिंह बराड़ ने उन लोगों के नाम दिए हैं, जिनसे कुलार फार्म मालिक अजीत कुलार की रंजिश है।
दर्ज एफआईआर में 75 साल की बुजुर्ग सरपंच जगीर कौर को हमला करने वाली भीड़ का मुखिया बताया गया है। हालांकि बुजुर्ग बिना सहारा लिए चल भी नहीं सकती। इसलिए पुलिस की कहानी पर सवाल उठ रहे हैं।रात को तो एसएसपी माता जी कह रहे थे सुबह आरोपी बना दिया: बुजुर्ग सरपंच जगीर कौर ने कहा कि रविवार रात जब भीड़ पुलिस से काबू नहीं हो रही थी तो वे अपने घर चली गई थी।
एसएसपी ने उन्हें घर से बुलाया था और कहा कि ‘माता जी भीड़ को शांत करवाएं। वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। एक बार किडनैपर्स को यहां से निकालकर थाने ले जाएं। यदि आपने भीड़ को न रोका और कोई मर गया तो वे किसी भी गांववासी को चाहने पर भी नहीं बचा पाएंगे’।
लेकिन सोमवार सुबह सरपंच को ही भीड़ का सरगना बताकर गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया गया। वहीं, गांव की सरपंच व अन्य की शिकायत पर पुलिस ने अजीत कुलार को छोड़कर चार लोगों पर किडनैपिंग का केस दर्ज किया गया है।
}एफआईआर में एसएचओ का बयान :
साढ़े 4 बजे कुलार फार्म के मालिक का फोन आया, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। कुलार फार्म में 200 से 250 लोग मौजूद थे। इनकी अगुवाई गांव की सरपंच जगीर कौर, उनका बेटा हरिंदर सिंह और हरिंदर का छोटा बेटा कर रहे थे। भीड़ के साथ बहादुर सिंह, उनकी पत्नी थी। बहादुर सिंह को ललकारे मारने वालों में शामिल किया गया है। बयानों के अनुसार अवतार, लाडी, जस्सा को रिवॉल्वर लहराते हुए दिखाया गया है और इन पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। एफआईआर में नंबरदार का लड़का प्रगट उसका भाई भूरा, लाडी को भी मुख्य आरोपियों में शामिल किया गया है। एफआईआर में काला, सज्जन को हमलावर बताया गया है।
}कहा-पुलिसवालों से धक्का-मुक्की की :
एसएचओ की शिकायत के अुनसार गांववालों ने हथियार लहराए और पुलिस से धक्का-मुक्की व हाथापाई की। लोगों ने फार्म हाउस को तोड़ा और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया। फार्म मालिक व उनके साथियों को बुरी तरह से पीटा।
} दबाने की साजिश :
सरपंच के बेटे हरिंदर ने बताया कि बहादुर सिंह को किडनैप किया गया था। बहादुर सिंह कुलार के खिलाफ बयान न दे, इसी कारण एफआईआर में उन्हें आरोपी बनाया गया है। आवाज दबाई जा रही है।
} बयान झूठे :
गांव की सरपंच के बेटे हरिंदर सिंह ने बताया कि एफआईआर में एसएचओ ने साढ़े 4 बजे कुलार फार्म मालिक के फोन आने की बात कही है, लेकिन उनके द्वारा एसएचओ को 3 बजकर 48 मिनट पर कॉल की और 1 मिनट 27 सेकेंड्स तक किडनैपिंग की घटना की जानकारी दी। लेकिन वे नहीं आए।
} आरोप गलत :
गांववालों की कॉल आते ही मौके पर पहुंच गया था। मैं फार्म हाउस कभी नहीं गया। कुलार किडनैपिंग में शामिल नहीं था, इसलिए उसका नाम एफआईआर में नहीं डाला। वीडियो के आधार पर हमला करने वालों की पहचान की गई। इसके बाद ही केस दर्ज किया गया। हमारे पास पूरे सबूत हैं। -जगदीप सिंह, एसएचओ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today