गुड़गांव.दिल्ली-एनसीआर के सभी शहरों में पॉल्यूशन का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है। रविवार को भी गुड़गांव में एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पीएम 2.5 का स्तर 399 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। जिससे दमा, एलर्जी व सांस के रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
डॉक्टरों का कहना है कि दिवाली में अभी दस दिन शेष हैं, ऐसे में जहां ठंड बढ़ेगी वहीं पॉल्यूशन का स्तर और बढ़ेगा। हालांकि रविवार को देशभर में कानपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक 418 दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद 404 व गुड़गांव तीसरे स्थान पर 399 रहा। ऐसे में दिवाली के आसपास गुड़गांव सहित एनसीआर में इस बार भी पॉल्यूशन से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है।
गुड़गांव में चल रहे भवन निर्माण और बड़ी संख्या में वाहनों के आवागमन से प्रदूषित होकर शहर की हवा जहरीली हो गई। हवा का गुणवत्ता सूचकांक 400 तक पहुंचने का मतलब जानलेवा माना गया है। लेकिन गुड़गांव में मिक्सर प्लांट, डीजल वाहन, जनरेटर भवन निर्माण बड़ी संख्या में चल रहे हैं।
इसके अलावा बड़ी मात्रा में इंडस्ट्री भी पॉल्यूशन फैला रही हैं, लेकिन पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की ओर से यहां कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। जबकि यहां पिछले 20 दिन से एक्यूआई 300 के पार है। डाक्टरों की मानें तो पॉल्यूशन के कारण हर तीसरे व्यक्ति को आंखों में जलन व गले में खराश की परेशानी हो रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today