मनोज जोशी/विनीत राणा, मोहाली.ब्लॉक माजरी के गांव कुब्बाहेड़ी में कुलार फार्म मालिक की ओर से गांव के एक किसान बहादुर सिंह को घर से किडनैप करने की कोशिश की गई। विरोध करने आई उनकी बेटी को भी किडनैप करने का प्रयास किया गया। लेकिन गांववालों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया।
इसके बाद किडनैपर रिवाॅल्वर व एके-47 से धमकाते हुए वहां से फरार हो गए। जबकि बहादुर सिंह को वे गाड़ी के साथ काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। जैसे-तैसे बहादुर सिंह उनके चंगुल से छूटकर बचा। इससे गुस्साए लोगों पर एक बार फिर से हमलावरों के साथ मौजूद एक सरकारी गनमैन ने फिर से अपनी एके-47 तान दी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने फार्म हाउस पर हमला कर दिया।
गांववालों का आरोप है कि कुलार फार्म मालिक डीजीपी स्तर के आईपीएस अफसर की धमकी देता रहता है। फार्म हाउस पर हमला होते ही पुलिस मौके तुरंत मौके पहुंची। देररात 9 बजे फार्म हाउस से मालिक व उनके कर्मचारियों को एसएसपी की अगुवाई में बाहर निकाला गया।
गांव कुब्बाहेड़ी में स्थित कुलार फार्म तथा गांव के किसानों में पानी निकासी को लेकर विवाद चल रहा था। गांव की सरपंच जगीर कौर के बेटे हरिंदर सिंह ने बताया कि कई साल पहले से पूरे गांव के पानी की निकासी कुलार फार्म के खेतों के रास्ते से होती हुई जाती है।
लेकिन अब कुलार फार्म मालिकों की ओर से पानी की निकासी रोक दी गई। इसको लेकर गांव के किसानों तथा कुलार फार्म मालिकों में विवाद चल रहा था। सरपंच के बेटे ने बताया कि रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कुलार फार्म के मालिक 5 से 6 हथियारबंद लोगों के साथ गांव के किसान बहादुर सिंह के घर पहुंचे और जबरन अगवा करके अपनी गाड़ी में डालने का प्रयास करने लगी। इतने में बहादुर सिंह की बेटी मौके पर पहुंची और उसने किडनैपर्स का विरोध किया। उन्होंने बेटी को भी गाड़ी में डालने का प्रयास किया।
इतने में गांव के अन्य लोग इक्ट्ठा होना शुरू हो गए। इसके बाद किडनैपर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। हरिंदर सिंह ने बताया कि किडनैपर के वहां से जाने के बाद लाेगों ने पुलिस को सूचना दी। बार-बार सूचना देने के करीब तीन घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जब गुस्साए लोगों की ओर से कुलार फार्म को चारों तरफ से घेर लिया गया ताे फार्म के अंदर से एक व्यक्ति एके-47 लेकर बाहर आया तो लोगों को मारने की धमकी देने लगा।
4 गाड़ियां तोड़ीं : एसएसपी मोहाली कुलदीप सिंह चहल की ओर से कहा गया कि इतनी कोई बड़ी बात नहीं है। ना ही उनकी गाड़ी पर पथराव हुआ है। जब भास्कर टीम की ओर से मौके पर जाकर चेक किया गया तो पाया गया कि कुलार फार्म के अंदर चार गाड़ियां, जिनमें एक स्कारपियो, इनोवा, आई-20 तथा एक अन्य गाड़ी की बुरी तरह से तोड़फोड़ करके उन्हें पलट दिया गया था। गांववालों की ओर से कुलार फार्म के दफ्तर में भी बुरी तरह से तोड़-फोड़ की गई। ट्रैक्टर से फार्म हाउस की पक्की दीवारें भी तोड़ दी गई।
^कुलार फार्म तथा गांव के लोगों में पानी की निकासी को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस की ओर से मामले में जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी। फार्म हाउस किसी अफसर का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
-कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी मोहाली
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today