चोनबुरी (थाईलैंड). भारत ने थाईलैंड को एएफसी अंडर-19 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप क्वालिफायर्स में 1-0 से हरा दिया। हालांकि इस जीत के बावजूद भारतीय टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच सकी। भारत की जीत में एकमात्र मैच विजयी गोल ग्रेस लालरेम्परी ने 36वें मिनट में किया। इस जीत के बाद भारत थाईलैंड और नेपाल के अंकों की बराबरी पर पहुंच गया। लेकिन नेपाल के खिलाफ नतीजे के कारण भारतीय टीम क्वालिफायर्स के दूसरे राउंड में पहुंचने में असफल रही।
-
भारत, थाईलैंड और नेपाल के 3-3 अंक रहे। हालांकि गोल औसत में थाईलैंड की टीम टॉप पर रही। भारत और नेपाल का गोल औसत बराबर था, लेकिन भारत को नेपाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस कारण वह अंकतालिका में पिछड़ गया।
-
इस मुकाबले में भारत-थाईलैंड के बीच कड़ी टक्कर हुई। दोनों को शुरुआती 20 मिनट में गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन कोई भी बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाया।
-
36वें मिनट में भारत ने शानदार मूव बनाया और ग्रेस लालरेम्परी ने गोल करके 1-0 से बढ़त दिलाई। मेजबान टीम ने दूसरे हॉफ में वापसी की कोशिश की। हालांकि, वह बराबरी का गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।