सिंगापुर. एलिना स्वितोलिना डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब जीतने वाली यूक्रेन की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने फाइनल में अमेरिकी की स्लोन स्टीफंस को तीन सेट में 3-6, 6-2, 6-2 से हराया। 48 डबल्यूटीए फाइनल्स में से सबसे ज्यादा 17 खिताब अमेरिका के खिलाड़ियों ने जीते हैं। हालांकि पिछले चार साल से कोई भी अमेरिकी खिलाड़ी यह खिताब नहीं जीत पाई है। स्वितोलिना की वर्ल्ड वुमंस टेनिस में मौजूदा रैंकिंग चार, जबकि स्टीफंस की छह है।
-
इस मुकाबले की शुरुआत में स्टीफंस ने अच्छा खेल दिखाया। पहले सेट में उन्होंने स्वितोलिना की सर्विस ब्रेक की और सेट 6-3 से जीत लिया। दूसरे सेट में स्वितोलिना ने स्टीफंस पर दबाव बनाए रखा। दो बार सर्विस ब्रेक की और सेट 6-2 से जीतकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
-
टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब फ्रांस की क्रिस्टीना म्लाडेनोविक और हंगरी की टिमिया बबोस ने जीता। उन्होंने फाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा और कैटरीना सिनिकोवा को 6-4, 7-5 से हराया।
-
किसी एक खिलाड़ी के सबसे ज्यादा खिताब जीतने की बात करें तो मार्टिना नवरातिलोवा शीर्ष पर हैं। उन्होंने आठ बार यह खिताब अपने नाम किया। वे 1978, 1979 और 1981 में चेकस्लोवाकिया और 1983, 1984, 1985, मार्च 1986 और नवंबर 1986 में अमेरिका की ओर से खेलते हुए चैम्पियन बनीं।