Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सीबीआई चीफ के मामले में 2 हफ्ते में जांच करें, नीतिगत फैसले नहीं ले पाएंगे अंतरिम प्रमुख : सुप्रीम कोर्ट

0
112

नई दिल्ली.सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को अचानक छु्ट्टी पर भेजने के केंद्र के फैसले केखिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवारको सुनाई की।कोर्ट ने सीबीआईनिदेशक और विशेष निदेशक के मामले मेंकेंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को दो हफ्ते मेंजांच पूरी करने का आदेश दिया।यह जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज एके पटनायक की निगरानी में होगी। केस की अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी।वर्मा नेखुद को छुट्टी पर भेजे जाने और उनसे सारे अधिकार वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश परसॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इतने कमदिन में जांच पूरी नहीं की जा सकती, और वक्त दिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि अगली सुनवाई तक अंतरिम नीतिगत फैसले न लें।

आलोक वर्मा की पैरवी कर रहे फाली नरीमन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, ‘‘सीवीसी और केंद्र सरकार की ओर से पारित आदेश किसी कानून अधिकार के तहत नहीं है।’’इस पर तीन जजों की बेंच ने कहा- हम इसे देखेंगे। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा- हमें सिर्फ यह देखना है कि किस तरह का अंतरिम आदेश पारित किया जाना है। चीफ जस्टिस ने अटॉर्नी जनरल से कहा- जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा या पूर्व जजों से कराई जाएगी। एम नागेश्वर राव कोई नीतिगत फैसला नहीं करेंगे।

सुनवाई के दौरानसीबीअाई के स्पेशलडायरेक्टर राकेश अस्थाना भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने इस मामले में सफाई दी। कहा- आलोक वर्मा अभी भी सीबीआई डायरेक्टर और राकेश अस्थाना स्पेशल डायरेक्टर हैं। इन अफसरों को हटाया नहीं गया है। इन्हें सिर्फ जांच से अलग करके छुट्टी पर भेजा गया है।

सुप्रीम कोर्ट में दी गई याचिका में आलोक वर्मा की दलीलें
सीबीआई चीफ आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी है। याचिका में वर्मा ने दलील दी कि उन्हें हटाना डीपीएसई एक्ट की धारा 4बी का उल्लंघन है। डायरेक्टर का कार्यकाल दो साल तय है। प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष और सीजेआई की कमेटी ही डायरेक्टर को नियुक्त कर सकती है। वही हटा सकती है। इसलिए सरकार ने कानून से बाहर जाकर निर्णय लिया है। कोर्ट ने बार-बार कहा है कि सीबीआई को सरकार से अलग करना चाहिए। डीओपीटी का कंट्रोल एजेंसी के काम में बाधा है।

सरकारी दखल कहीं लिखित में नहीं मिलेगा। लेकिन, ये होता है। इसका सामना करने के लिए साहस की जरूरत होती है।

आलोक वर्मा, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में

सरकार ने कहा-एजेंसी की छवि के लिए ऐसा करना जरूरी

सीबीआई विवाद मेंकार्रवाई को लेकर सरकार ने बुधवार को जवाब दिया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा-केंद्र ने कहा कि सीबीआई की ऐतिहासिक छवि रही है और उसकी ईमानदारी को बनाए रखने के लिए ऐसा करना जरूरी हो गया था। सीवीसी की अनुशंसा पर एक एसआईटी पूरे मामले की जांच करेगी। केंद्र ने यह भी साफ किया अगर अधिकारी निर्दोष होंगे तो उनकी वापसी हो जाएगी। सरकार ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सीवीसी की सिफारिश के बाद केंद्र ने अधिकारियों को हटाने का फैसला किया है।

माेइन कुरैशी के मामले की जांच से शुरू हुआ रिश्वतखोरी विवाद
सीबीआई में अस्थाना मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मामले की जांच कर रहे थे। इस जांच के दौरान हैदराबाद का सतीश बाबू सना भी घेरे में आया। एजेंसी 50 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन के मामले में उसके खिलाफ जांच कर रही थी। सना ने सीबीआई चीफ को भेजी शिकायत में कहा कि अस्थाना ने इस मामले में उसे क्लीन चिट देने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे थे। हालांकि, 24 अगस्त को अस्थाना ने सीवीसी को पत्र लिखकर डायरेक्टर आलोक वर्मा पर सना से दो करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था।

सीबीआई कैसे पहुंचा राफेल का मामला?
अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर में दावा किया गया है कि सीबीआई चीफ अालोक वर्मा जिन मामलों को देख रहे थे, उनमें सबसे संवेदनशील केस राफेल डील से जुड़ा था। दरअसल, 4 अक्टूबर को ही वर्मा को पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वकील प्रशांत भूषण की तरफ से 132 पेज की एक शिकायत मिली थी। इसमें कहा गया था कि फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की सरकार की डील में गड़बड़ी हुई है। आरोप था कि हर एक प्लेन पर अनिल अंबानी की कंपनी को 35% कमीशन मिलने वाला है। दावा है कि आलोक वर्मा को जब हटाया गया, तब वे इस शिकायत के सत्यापन की प्रक्रिया देख रहे थे।

सीबीआई में दो बड़े अफसरों के बीच दो साल से टकराव जारी

  • 2016 में सीबीआई में नंबर दो अफसर रहे आरके दत्ता का तबादला गृह मंत्रालय में कर अस्थाना को लाया गया था। दत्ता भावी निदेशक माने जा रहे थे। लेकिन गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर राकेश अस्थाना सीबीआई के अंतरिम चीफ बना दिए गए।
  • अस्थाना की नियुक्ति को वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी। इसके बाद फरवरी आलोक वर्मा को सीबीआई चीफ बनाया गया।
  • आलोक वर्मा ने अस्थाना को स्पेशल डायरेक्टर बनाने का विरोध कर दिया। उन्होंने कहा था कि अस्थाना पर कई आरोप हैं, वे सीबीआई में रहने लायक नहीं हैं।
  • वर्मा 1984 की आईपीएस बैच के अफसर हैं। अस्थाना 1979 की बैच के आईपीएस अफसर हैं।

सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन :आलोक वर्माको छुट्टी पर भेजने के फैसलेके खिलाफ कांग्रेसशुक्रवार को देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली में भी सीबीआई मुख्यालय के सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है। उधर,कांग्रेस के इस प्रदर्शन का तृणमूल कांग्रेस ने भी समर्थन किया है।

    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

    CBI Vivad: CBI Director Alok Kumar Petition Hearing in Supreme Court Today
    CBI Vivad: CBI Director Alok Kumar Petition Hearing in Supreme Court Today
    CBI Vivad: CBI Director Alok Kumar Petition Hearing in Supreme Court Today
    CBI Vivad: CBI Director Alok Kumar Petition Hearing in Supreme Court Today
    CBI Vivad: CBI Director Alok Kumar Petition Hearing in Supreme Court Today