लास वेगास. अपना ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अमेरिका के कुर्ट ओसबर्न (49) साइक्लिस्ट 45 दिन तक एक ही पहिये पर साइकिल चलाएंगे। इस दौरान वे कैलिफोर्निया से फ्लोरिडा तक का सफर तय करेंगे। ओसबर्न ने अपनी रिकॉर्ड रेस 12 अक्टूबर को शुरू की थी। वे मंगलवार को एरिजोना स्थित टकसन पहुंचे, जो कैलिफोर्निया के सैंटा मोनिका पियर से 804 किलोमीटर दूर है।
-
ओसबर्न ने बताया कि उनका सफर फ्लोरिडा के कोकोआ बीच पर खत्म होगा। कैलिफोर्निया से फ्लोरिडा की कुल दूरी 2900 मील (4667 किलोमीटर) है। उन्होंने बताया कि वे इस बार अपना ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए साइकिलिंगकर रहे हैं। वहीं, इनाम में मिलने वाली रकम विकलांग बच्चों पर खर्च करेंगे।
-
ओसबर्न ने बताया कि सबसे पहले 1998 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। उस दौरान उन्होंने कैलिफोर्निया के एनहेम कन्वेंशन सेंटर में लगातार 11 घंटे साइकिलिंग की थी।
-
1999 में उन्होंने एक पहिये पर साइकल चलाते हुए कैलिफोर्निया से ओरलैंडो तक की दूरी तय की। ओसबर्न ने यह सफर 75 दिन में पूरा किया था, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। ओसबर्न कहते हैं कि अब वे 45 दिन में कैलिफोर्निया से फ्लोरिडा का सफर पूरा करके अपना ही पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं।