आरोपी ऑफिस में फोन कर लेता था प्रभावित कर्मी और अफसर का पर्सनल नंबर
भास्कर न्यूज | करनाल
सीएम ऑफिस से चीफ सेक्रेटरी का पीए बनकर सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को चपत लगाने वाले नटवरलाल को करनाल पुलिस ने पकड़ा है। हिमाचल में शिमला के डोगरा एस्टेट थाना सदर वासी आरोपी संजय कुमार को 3 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपी को फूड सेफ्टी ऑफिसर श्यामलाल की शिकायत पर पकड़ा है। श्याम लाल के पास करनाल और पानीपत का चार्ज होते हुए पानीपत के सैंपल नहीं लेने के आरोप में श्यामलाल को सस्पेंड किया और फिर पलवल में तबादला किया। आरोपी ने श्यामलाल को बहाल करवा उसी जगह पर तैनात करवाने के एवज में 5 लाख रुपए मांगे। उसने असमर्थता जताई तो आरोपी ने 20 हजार रुपए ले लिए। सीआईए टू पुलिस ने आरोपी के पास से 10 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। 13 अक्टूबर को ऑॅफिसर श्यामलाल की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया गया। आरोपी पहले अपना नाम गलत बताता रहा। संजीव की जगह डॉक्यूमेंट्स चेक करने पर आरोपी संजय निकला।
श्यामलाल ने शिकायत में बताया कि आरोपी कहता है कि वह उसका तबादला वापस करनाल करवा देगा। 11 सितंबर को निर्मल कुटिया चौक पर पैसे ले जाने के बाद आरोपी ने चंडीगढ़ अधिकारियों से नहीं मिलवाया। सीआईए-2 के इंचार्ज निरीक्षक मनोज कुमार ने टीम का गठन कर 17 अक्टूबर को आरोपी को एनडीआरआई चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे जाल में फंसाकर करता था ठगी
एएसआई मनोज ने बताया कि आरोपी अखबार व न्यूज में देखता था कि किस सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को सस्पेंड या तबादला किया है। ऑनलाइन उस विभाग के ऑफिस का नंबर लेकर उस ऑफिस में फोन कर वहां से उसका पर्सनल नंबर लेता था और फिर उस अधिकारी को फोन कर स्वयं को चीफ सेक्रेटरी का पीए बताकर बात करता था। यह उन अधिकारियों से कहता था कि वह उनका सस्पेंशन या तबादला रुकवा सकता है। इस प्रकार जाल में फांस कर पैसे ऐंठता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today