मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 19वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। माधुरी ने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर पति से हॉलिडे एन्जॉय करते हुए एक फोटो शेयर की है। फोटो से कैप्शन में माधुरी ने अपनी फिल्म 'दिल तो पागल है' का फेमस डायलॉग लिखा, "कहीं न कहीं, कोई न कोई मेरे लिए बनाया गया है- ये बात तब सच साबित हो गई जब मैं अपने पति से मिली। हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी राम लव यू।" 80 और 90 के दशक की लीडिंग लेडी माधुरी ने 1999 में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी की है। कपल अब दो बेटों अरीन और रियान के पेरेंट्स हैं।
A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on Oct 17, 2018 at 2:52am PDT
जब पेरेंट्स ने ढूंढा था 12 साल बड़ा लड़का
– माधुरी के पेरेंट्स यह कभी नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों में करियर बनाएं। इसलिए उन्होंने शादी के लिए लड़के की तलाश करनी शुरू कर दी। यह सिंगर सुरेश वाडकर पर जाकर खत्म हुई।
– माधुरी(51) सुरेश(63) से 12 साल छोटी हैं। सुरेश द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद माधुरी के पेरेंट्स की चिंता और बढ़ गई थी। उन्हें लगता था कि अगर माधुरी फिल्मों में ज्यादा काम कर लेंगी तो उनकी शादी में दिक्कतें आएंगी। हालांकि पेरेंट्स ने ही बाद में लंदन बेस्ड डॉ. श्रीराम नेने को माधुरी के लिए पसंद किया था।
– बता दें, 'लगी आज सावन की' (चांदनी- 1989), 'ओ रब्बा कोई तो बताए' (संगीत- 1991) और 'सपने में मिलती है' (2011) जैसे गानों के सिंगर सुरेश वाडकर ने बाद में अपने से 12 साल छोटी स्टूडेंट पद्मा से शादी की। उनकी दो बेटियां (अनन्या और जिया) हैं।
जब शादीशुदा एक्टर से हुआ माधुरी को प्यार
– 80 के दशक के आखिरी सालों में माधुरी की गिनती इंडस्ट्री में टॉप की एक्ट्रेसेस में होने लगी थी। उनकी 'तेजाब' (1988) और 'दिल' (1990) जैसी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं। 1991 में आई फिल्म 'साजन' शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी की नजदीकियां बढ़ी। फिल्म में रोमांस करते-करते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। फिल्म रिलीज हुई और जबरदस्त हिट भी रही।
– इसी जोड़ी को दोबारा फिल्म 'खलनायक' (1993) के लिए साइन किया गया। हालांकि, फिल्म में माधुरी की जोड़ी जैकी श्रॉफ के साथ थी, लेकिन स्क्रीन पर माधुरी को ज्यादातर समय संजय के साथ ही दिखाया गया। 1988 में आई फिल्म 'खतरों के खिलाड़ी' में पहली बार संजय और माधुरी ने साथ में स्क्रीन शेयर की थी। ये फिल्म मल्टीस्टारर थी। इसके बाद दोनों 'कानून अपना अपना' (1989), 'थानेदार' (1990), 'साहिबां' (1993), 'खलनायक' (1993) फिल्मों में साथ काम किया।
– ये वो वक्त था जब संजय और माधुरी की लव स्टोरी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन चुकी थी। दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे और शादी तक करने का प्लान कर रहे थे। संजय और माधुरी शादी करने का प्लान कर रहे थे। इस वक्त संजय शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी त्रिशाला थी। इस लिहाज से माधुरी के पिता को ये रिश्ता पसंद नहीं था।
– माधुरी पर संजय से रिश्ता तोड़ने का फैमिली ने खूब दबाव बनाया लेकिन माधुरी, संजय से रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं थी। हालांकि, फिल्म 'खलनायक' के दौरान जब संजय दत्त जेल गए तो माधुरी ने भी उनसे दूरी बना ली। इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया और माधुरी ने फिर विदेशी सर्जन श्रीराम से अरेंज मैरिज कर ली।
फिल्म 'अबोध' से किया था माधुरी ने डेब्यू
– माधुरी ने 1984 में फिल्म 'अबोध' से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'तेजाब' (1988 ), 'राम लखन'(1989), 'परिन्दा'(1989), 'त्रिदेव '(1989), 'किशन-कन्हैया' (1990), 'प्रहार' (1991), फिल्म 'दिल' (1990), 'दिल तो पागल' (1997), 'पुकार' (2000), 'लज्जा' (2001), 'देवदास' (2002), 'आजा नचले' (2007) सहित कई फिल्मों में काम किया।माधुरी ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 70 फिल्मों में काम किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today