मुंबई. सनी देओल 62 साल के हो गए हैं। 19 अक्टूबर 1956 को सहनेवाल, पंजाब में जन्मे सनी एक बार शाहरुख खान से इस कदर नाराज हो गए थे कि उन्होंने गुस्से में अपनी पेंट फाड़ ली थी। खुद सनी ने 2001 में एक इंटरव्यू के दौरान अपना यह अनुभव साझा किया था। बात 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'डर' के समय की है। इस फिल्म की रिलीज के बाद वे न केवल शाहरुख, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा से भी नाराज हो गए थे। आखिर क्या थी सनी की नाराजगी की वजह…
– 'डर' में सनी और शाहरुख के अलावा जूही चावला का भी अहम रोल था। फिल्म में मेकर्स द्वारा शाहरुख को हाइलाइट करना सनी को बुरा लगा था। यही वजह है कि उसके बाद सनी ने कभी शाहरुख और यश चोपड़ा के साथ काम नहीं किया। 2001 में फिल्मफेयर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि 'डर' की मेकिंग उनकी जिंदगी का सबसे बेकार अनुभव रहा है। इस दौरान उनसे झूठ बोला गया था और उन्हें मेकर्स द्वारा साइडलाइन कर दिया गया था। सनी के मुताबिक, उन्हें नहीं बताया गया था कि फिल्म में वे विलेन को ग्लोरिफाई करने वाले हैं। एक दिन जब वे स्विटज़रलैंड में थे तो अपने साथ हुए धोखे को याद कर बहुत तेज गुस्सा आया। उन्होंने अपना हाथ पॉकेट में इतनी तेजी से डाला कि जो जींस पहने हुए थे, वह फट गई। इस इंटरव्यू में जब सनी से पूछा गया था कि क्या शाहरुख से उन्हें कोई गुरेज है तो उन्होंने कहा था, "मैंने उनके साथ काम किया है और वे कैपेबल हैं। बस आगे से मैं ज्यादा केयरफुल रहूंगा।"
2017 में भी सनी ने मानी थी नाराजगी की बात
– सनी ने 2017 में भी 'डर' के वक्त यश चोपड़ा और शाहरुख खान से नाराजगी की बात मानी थी। इसके पीछे की वजह भी थी। दरअसल, सनी से पूछा गया था कि आजकल नए टैलेंट को यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस बेहतरीन तरीके से लॉन्च करते हैं। ऐसे में अपने बेटे करण के लिए उन्होंने यह रास्ता क्यों नहीं चुना? सनी ने गंभीरता के साथ जवाब दिया था, "मेरे बेटे के लिए विजेता फिल्म्स (होम प्रोडक्शन) ही सबसे बेहतर ऑप्शन है। मेरे पापा ने मुझे 'बेताब' से, भाई बॉबी को 'बरसात' और कजिन अभय को 'सोचा न था' से लॉन्च किया था। क्या आपको लगता है कि हम तीनों भाइयों के लिए इससे बेहतर प्लेटफॉर्म हो सकता था। अगर करण को कोई और भी लॉन्च करता तो विजेता फिल्म्स को-प्रोड्यूसर होता।"
यशराज ने ऑफर की थीं करण के लिए तीन फिल्में
– मीडिया में इस बात की खूब चर्चा थी कि सनी के बेटे करण को यशराज फिल्म्स द्वारा लॉन्च किया जाएगा। कहा यहां तक जा रहा था कि आदित्य चोपड़ा करण के साथ तीन फिल्मों की डील करना चाहते थे। लेकिन सनी देओल ने 1933 में हुए विवाद के कारण आदित्य का ऑफर ठुकरा दिया था। हालांकि, 2017 में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सनी ने सफाई देते हुए कहा था, "करण का डेब्यू कभी यशराज के साथ नहीं होना था। उसे मैं ही लॉन्च करने वाला था।" बता दें कि करण को लेकर सनी देओल 'पल-पल दिल के पास' टाइटल वाली फिल्म बना रहे हैं। शिमला की सहर लांबा इस फिल्म में करण के अपोजिट नजर आएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today