Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

विराट इनस्विंग के लिए तैयार थे, मैंने आउटस्विंग से उन्हें आउट किया: आमिर

0
207

खेल डेस्क. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर खिताब जीता था। उस मैच में पाक के मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट लिए थे, जिसमें एक भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी शामिल था। आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने विराट को कैसे आउट किया था। उन्होंने कहा, “विराट पहले से ही इनस्विंग के लिए तैयार थे, लेकिन मैंने आउटस्विंग डाल दिया। जिससे वे आउट हो गए।”

    1. आमिर ने कहा, “विराट जब पांच रन के निजी स्कोर पर थे तब अजहर अली ने उनका कैच छोड़ दिया। इससे मैं काफी परेशान हो गया। वे लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं। मैं बस भगवान से मना रहा था कि वे आउट हो जाए। मैंने अगली ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया।”
    2. सचिन तेंडुलकर और कोहली में से किसका विकेट अहम है? इस पर आमिर ने कहा, “सचिन और विराट दुनिया के बड़े बल्लेबाज हैं। मैं जब खेलना शुरू किया था, तब सचिन अपने आखिरी दौर में थे। उनका विकेट लेना किसी भी गेंदबाज का सपना होता है। मेरे लिए सचिन का विकेट सबसे अहम है।”
    3. फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने चार विकेट पर 338 रन बनाए थे। फख्र जमां ने उस मैच में शतक (114 रन) लगाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 पर ही सिमट गई थी। हार्दिक पंड्या ने 76 रन की पारी खेली थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amir Reveals How He Dismissed Kohli In Champions Trophy Final