तपा | कायाकल्प स्कीम के तहत सेहत विभाग की टीम की तरफ से सिविल अस्पताल तपा का निरीक्षण किया गया, वहां पर सफाई के प्रबंधों का जायजा लिया गया। स्वच्छ भारत मुहिम के तहत सेहत विभाग की तरफ से शुरू की गई कायाकल्प स्कीम के तहत सफाई का जायजा लेने विशेष तौर पर डॉ. जगराज सिंह सिविल सर्जन दफ्तर फरीदकोट, रविंदरजीत कौर विशेष तौर से पहुंचे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कीम को लॉन्च किया गया। इसके तहत प्रदेश के सभी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जाएगा और वहां पर सफाई के प्रबंधों का जायजा लिया जाएगा और उसी हिसाब से नंबर दिए जाएंगे। अस्पतालों को जांचने के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले अस्पतालों को क्रमवार 1 लाख, 50000 व 25000 का नगद इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल पहले भी सफाई के कारण ₹50000 का इनाम जीत चुका है। इस मौके पर सीएम राज कुमार, जोगेंद्र नाथ आदि हाजिर थे। (मेहता)
बातचीत करते हुए टीम के सदस्य।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today