Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

किसानों ने ट्रॉलियाें में लाकर डीसी ऑफिस के बाहर डाला गन्ना, पुलिस ने रिक्शा से उठवाया

0
259

गुरदासपुर। गुरदासपुर में मंगलवार को दिनभर खासा तनाव का माहौल बना रहा। गन्ना उत्पादक संघर्ष तालमेल कमेटी व पगड़ी संभाल जट्‌टा लहर ने साल 2017-18 का पैसा नहीं मिलने पर जिला प्रबंधकीय परिसर के बाहर हंगामा किया। यहां 4 घंटे तक किसानों ने डीसी ऑफिस का घेराव किया, जब डीसी बात सुनने नहीं पहुंचे तो फिर डाकखाना चौक पर ट्रैफिक जाम कर दिया। इसी बीच किसानों ने ट्रॉलियों में लाकर भारी मात्रा में गन्ना डीसी ऑफिस के मेन गेट के बाहर डाल दिया था, जिसे पुलिस ने रिक्शा वालों को बुलाकर उठवाया। नायब तहसीलदार जाम खुलवाने पहुंचे, लेकिन बैरंग लौटना पड़ा। आखिर एसडीएम ने समझा-बुझाकर किसानों को शांत किया।

मांग-500 करोड़ का भुगतान जल्द करवाए सरकार: किसानों की मांग है किगन्ने की बकाया राशि जल्द से जल्द दी जाए, चीनी मिलें 1 नवंबर से शुरू की जाएं, पराली की संभाल के लिए 200 रुपए प्रति क्विंटल बोनस या 6 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए, पराली जलाने पर किसानों पर दर्ज किए मामले वापस लिए जाएं, धान की खरीद के समय नमी की मात्रा 17 फीसदी से बढ़ाकर 22 फीसदी की जाए, प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा तुरंत दिया जाए।

किसानों ने दी संसद घेरने की चेतावनी:धरने में सुखदेव सिंह बागड़ियां, त्रिलोक सिंह बहरामपुर, लखविन्दर सिंह मरड़, डाॅ. अशोक भारती, बलबीर सिंह, बलजीत सिंह बाजवा, मास्टर गुरनाम सिंह, काॅमरेड रघुबीर सिंह पकीवां, सतबीर सिंह सुलतानी, जसबीर सिंह कत्तोवाल, बलबीर सिंह रंधावा, ठाकुर ध्यान सिंह, अजीत सिंह भरथ, गुरप्रताप सिंह, प्रकाश सिंह काहनूवान, चन्नण सिंह दोरांगला, सुखदेव सिंह भागोकावां, गुलजार सिंह, अवतार सिंह और अन्य शामिल थे। किसान नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो 30 नवंबर को पूरे पंजाब के 200 किसान संगठन दिल्ली में पार्लियामेंट का घेराव करेंगे, जिसमें 3 लाख से अधिक किसान हिस्सा लेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

farmers of Punjab thrown sugarcane at a large quantity on DC office Gate
farmers of Punjab thrown sugarcane at a large quantity on DC office Gate
farmers of Punjab thrown sugarcane at a large quantity on DC office Gate
farmers of Punjab thrown sugarcane at a large quantity on DC office Gate
farmers of Punjab thrown sugarcane at a large quantity on DC office Gate
farmers of Punjab thrown sugarcane at a large quantity on DC office Gate