सोनीपत | शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि शहर में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुुनियादी सुविधाओं को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने मंगलवार को शहर में विभिन्न गलियों का शिलान्यास किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि वर्तमान सरकार बनने के बाद शहर के विकास कार्य नए सिरे से शुरू करवाए गए। जब चार साल पहले भाजपा सरकार बनी थी तो उस समय पूरा शहर बदहाल स्थिति में था। गलियों से निकलने का रास्ता नहीं था और सड़कें उखड़ी हुई थी। अब शहर विकास की गति की तरफ अग्रसर है। इस अवसर पर 13.50 लाख रुपए की लागत से वेस्ट रामनगर की गली, 17 लाख रुपए की लागत से हिंदू स्कूल वाली गली और 23.50 लाख रुपए की लागत से छोटूराम चौक से आगे तक टायलें लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नवीन मंगला, संजीव वलेचा, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
सोनीपत. विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री कविता जैन
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today